Banka District Weather Change Rain Provides Relief to Farmers and Residents जिले के कई इलाके में हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित, किसानों के लिए राहत की फुहार, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBanka District Weather Change Rain Provides Relief to Farmers and Residents

जिले के कई इलाके में हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित, किसानों के लिए राहत की फुहार

पेज चार की लीडपेज चार की लीड आम, मूंग और मकई की फसलों को संजीवनी, वैशाखी साग-सब्जियों को नुकसान बांका/कटोरिया। हिन्दुस्तान टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 30 April 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
जिले के कई इलाके में हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित, किसानों के लिए राहत की फुहार

बांका/कटोरिया। हिन्दुस्तान टीम मंगलवार को बांका जिले में मौसम का मिजाज बदला रहा। जिले के कई भाग में रिमझिम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि जिला मुख्यालय में बारिश नहीं हुई है लेकिन बारिश की संभावन बनी हुई है। सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश ने कटोरिया सहित आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। मंगलवार सुबह तक कभी जोरदार तो रुक-रुक कर हुई इस बारिश से जहां एक ओर आम जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं दूसरी ओर खेती करने वाले किसानों के लिए यह राहत भरी साबित हुई है। इस बारिश ने खासकर मूंग और मकई की फसलों को बड़ा लाभ पहुंचाया है। खेतों में नमी बढ़ने से इन फसलों के पैदावार में मदद मिलेगी। सिंचाई के लिए पानी की कमी से चिंतित किसानों के चेहरे अब खिले हुए नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस समय हुई बारिश से मूंग की फसल को नई जान मिल गई है। अगर कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहा तो अच्छी पैदावार की उम्मीद की जा सकती है। इधर, बारिश के कारण क्षेत्र का मौसम ठंडा हो गया है। गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली है, लेकिन इसके साथ ही तापमान में अचानक आए बदलाव ने स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ा दी हैं। रेफरल अस्पताल सहित अन्य निजी क्लीनिकों में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर बिनोद कुमार ने मौसम में ऐसे उतार-चढ़ाव से सतर्क रहने की सलाह दी है।

आम के फसल को लाभ, सब्जियों को नुकसान

बारिश ने फलों के राजा आम को काफी फायदा पहुंचाया है। इस बारिश से फलों का आकार, स्वाद और उत्पादन तीनों बेहतर होने की उम्मीद है। लेकिन दूसरी ओर वैशाख महीने में होने वाली हरी साग-सब्जियों को नुकसान भी झेलना पड़ा है। भारी पानी से कई खेतों में सब्जियां गलने लगी हैं। पालक, मैथी, भथुआ जैसी पत्तेदार सब्जियां बारिश के पानी से सड़ने लगी हैं, जिससे बाजार में इनकी कीमत बढ़ सकती है।

जर्जर सड़कों का हाल बेहाल, गड्ढों में भरा पानी

बारिश ने क्षेत्र की कई क्षतिग्रस्त सड़कें को जलमग्न कर लोगों की परेशानी बढ़ा दी। जर्जर व क्षतिग्रस्त सड़क पर बने छोटे-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क का वजूद मिट सा गया है। बारिश के चलते कटोरिया-टुघरो मुख्य मार्ग, सतलेटवा-चिह्यूटजोर मुख्य मार्ग आदि कई सड़कें जलमग्न होकर राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। जबकि कटोरिया बाजार में भी कांवरिया धर्मशाला सहित कई जगहों पर मुख्य मार्ग में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।