छह साल पहले अपहरण की युवती को क्राइम ब्रांच ने किया बरामद
Amroha News - अमरोहा। करीब छह साल पहले अपहरण की गई युवती को क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अब युवती के बयानों के आ

करीब छह साल पहले अपहरण की गई युवती को क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अब युवती के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। मामले में युवती के पिता की तहरीर पर थाना अमरोहा नगर में 30 सितंबर 2019 को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर विवेचक निरीक्षक रणवीर सिंह की टीम ने युवती को सकुशल रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। मामले में समय-समय पर सात विवेचकों ने विवेचना की थी। इसके बावजूद अपहर्ता की बरामदगी में कोई सफलता नहीं मिली। अब अपहृता के बयान न्यायालय में कराए जाएंगे। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।