Serious Hit-and-Run Accident in Vadodara Three Injured One Fatality Suspect Arrested वडोदरा हिट एंड रन मामले में तीन की हालत गंभीर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSerious Hit-and-Run Accident in Vadodara Three Injured One Fatality Suspect Arrested

वडोदरा हिट एंड रन मामले में तीन की हालत गंभीर

-- गुरुवार को तेज रफ्तार कार ने तीन स्कूटी में मारी थी टक्कर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 March 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
वडोदरा हिट एंड रन मामले में तीन की हालत गंभीर

नई दिल्ली, एजेंसी। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को हुए हिट एंड रन मामले में घायल हुए आठ लोगों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपी रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि तेज रफ्तार कार ने तीन दोपहिया वाहनों में जबर्दस्त टक्कर मार दी थी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने कहा कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी चौरसिया विधि का छात्र है और यहां पेइंग गेस्ट आवास में रहता है। उन्होंने कहा कि कार उसके दोस्त मीत चौहान की थी, जो चालक के बगल वाली सीट पर बैठा था। अधिकारी ने बताया कि चौहान का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बनाए गए वीडियो में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। वीडियो में चौहान कार से बाहर आने के बाद दुर्घटना के लिए चौरसिया को दोषी ठहराता नजर आ रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना वडोदरा के पॉश इलाकों में शामिल करेलीबाग में गुरुवार रात 11 बजे हुई। आम्रपाली कॉमर्शियल प्लेस की तरफ वाली सड़क पर तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक तीन स्कूटी में टक्कर मार दी। घटना में महिला हेमाली पटेल (35) को काफी दूर तक कार से घसीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को कार से बाहर निकाला और जमकर पीटाई की। वडोदरा पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार के अनुसार, गाड़ी की गति कितनी थी? इसके लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। कोमर ने कहा कि मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। आरोपी के खिलाफ नशे में गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। रैपिड टेस्ट में पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने ड्रग्स का सेवन किया था। इस कारण उसका ब्लड टेस्ट किया जा रहा है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

आरोपी ने कहा-पीड़ित परिवार से मिलना चाहता हूं

आरोपी वाहन चालक रक्षित चौरसिया ने पुलिस को बताया कि जब वह  एक मोड़ से गुजर रहा  था, तब सड़क पर एक गड्ढा आ गया। इसी दौरान उसकी कार स्कूटी से टकरा गई और एयर बैग खुल गया। एयर बैग खुलने के बाद उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और कार अनियंत्रित हो गई। आरोपी ने दावा किया है कि दुर्घटना के दौरान वह नशे में नहीं था। वह होलिका दहन समारोह में भाग लेने के लिए गया था। वापस लौटने के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। उसने पुलिस को बताया कि वह दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है और पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलना चाहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।