Salman Khan Receives Threat Car Bombing and Assault Message from Vadodara अपडेट : अभिनेता सलमान खान को फिर मिली धमकी, केस दर्ज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSalman Khan Receives Threat Car Bombing and Assault Message from Vadodara

अपडेट : अभिनेता सलमान खान को फिर मिली धमकी, केस दर्ज

मुंबई यातायात पुलिस को सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। यह संदेश वडोदरा से आया है, जिसमें अभिनेता की कार को बम से उड़ाने और घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने आरोपी को नोटिस भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट : अभिनेता सलमान खान को फिर मिली धमकी, केस दर्ज

नोट ::: खबर के बीच में,,,,,,,वडोदरा से आया था मैसेज,,,,,नया बॉक्स जोड़ा गया है। यही अपडेट है। ------------------------------------------------------------

- मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर आया मैसेज

- कार को बम से उड़ाने और घर में घुसकर मारने की दी धमकी

- जांच में 26 वर्षीय व्यक्ति का नाम सामने आया, वडोदरा का है रहने वाला

मुंबई, एजेंसी।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई यातायात पुलिस को रविवार रात संदेश भेजा गया। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है।

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यातायात पुलिस की व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर एक संदेश भेजा गया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने अभिनेता की कार को बम से उड़ाने और घर में घुसकर पिटाई करने की धमकी दी। इसके बाद यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी ने वर्ली पुलिस को मामले की सूचना दी।

वडोदरा से आया था मैसेज

मुंबई पुलिस के मुताबिक, एफआईआर के बाद मैसेज भेजे गए नंबर का पता लगाया गया तो वह गुजरात के वडोदरा का निकला। यह नंबर 26 वर्षीय व्यक्ति का है, जिसे जांच के लिए नोटिस भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, उसे 2-3 दिनों के अंदर वर्ली पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि वह व्यक्ति मानसिक तौर पर अस्थिर है और उसका इलाज चल रहा है।

दो साल में पांच बार धमकी

59 वर्षीय अभिनेता को निशाना बनाने से संबंधी धमकी वाले कई संदेश मिले हैं। उन्हें दो साल के अंदर पांचवीं बार ऐसी धमकी मिली है। पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान के अपार्टमेंट में फायरिंग हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। खान को पहले भी बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली थी। बिश्नोई हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित कई मामलों में अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। गोलीबारी की घटना के कुछ हफ्ते बाद मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि खान जब मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस की यात्रा कर रहे थे, तब बिश्नोई गिरोह ने उनकी हत्या की साजिश रची थी।

सलमान को वाई-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

वर्ष 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वाई-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। इसमें करीब 11 जवान हर समय साथ रहते हैं। वहीं सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां रहती हैं। वहीं उनकी गाड़ी भी बुलेटप्रूफ है। पिछले साल गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद जनवरी में सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी बुलेटप्रूफ कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।