CRPF Committed to Eradicating Maoism by 2026 Over 2000 Maoists Killed नक्सलवाद को अगले साल मार्च तक खत्म करने को प्रतिबद्ध : जीपी सिंह, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCRPF Committed to Eradicating Maoism by 2026 Over 2000 Maoists Killed

नक्सलवाद को अगले साल मार्च तक खत्म करने को प्रतिबद्ध : जीपी सिंह

नंबर गेम 06 जिले हैं सर्वाधिक नक्सल प्रभावित 68 हैलीपैड का निर्माण किया गया ---------------------------------

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
नक्सलवाद को अगले साल मार्च तक खत्म करने को प्रतिबद्ध : जीपी सिंह

बीजापुर, एजेंसी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक जीपी सिंह ने बुधवार को कहा कि सुरक्षाबल 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए निरंतर एवं कठोर अभियान चला रहे हैं। सिंह ने कहा कि 2014 में शुरू हुआ नक्सल विरोधी अभियान 2019 से और तेज तथा अधिक केंद्रित हो गया है। इसमें केंद्रीय अर्धसैनिक बल नक्सलवाद को खत्म करने की प्रतिबद्धता के साथ राज्य पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। जमीनी स्तर पर अभियानों के प्रभावों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 35 थी जो 2025 में अब घटकर छह रह गई है।

वहीं, इस अवधि में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 126 से घटकर 18 हो गई है। दो हजार से ज्यादा नक्सली मारे गए सीआरपीएफ के महानिदेशक ने कहा कि वर्ष 2014 में हिंसक घटनाओं की संख्या 1,080 थी, जो 2024 में घटकर 374 हो गई। 2014 में नक्सली हिंसा में मारे गए सुरक्षाकर्मियों की संख्या 287 थी, जो 2024 में घटकर 19 हो गई। इस अवधि के दौरान ढेर किए गए नक्सलियों की संख्या 2089 तक पहुंच गई है। इस वर्ष 718 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया वर्ष 2024 में 928 नक्सली सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि इस साल अब तक 718 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जीपी सिंह ने बताया कि सुरक्षाबल नक्सलियों को उनके ठिकानों से खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इन इलाकों में अब तक 320 नए सुरक्षा शिविर स्थापित किए गए हैं, इसके अलावा रात में लैंडिंग के लिए 68 हेलीपैड भी बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।