Greater Noida Police launches unique ID system for auto-rickshaws to curb crime अपराध पर लगाम लगाने ग्रेटर नोएडा पुलिस की नई पहल, खास वाहनों के लिए शुरू किया यूनिक ID सिस्टम, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGreater Noida Police launches unique ID system for auto-rickshaws to curb crime

अपराध पर लगाम लगाने ग्रेटर नोएडा पुलिस की नई पहल, खास वाहनों के लिए शुरू किया यूनिक ID सिस्टम

पुलिस ने बताया कि इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए ऑटो यात्रा को सुरक्षित बनाना तथा किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में शीघ्र पहचान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि डेटा को थाने में डिजिटल तथा गैर डिजिटल दोनों तरीकों से संग्रहित किया जाएगा।

Sourabh Jain भाषा, नोएडाThu, 15 May 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
अपराध पर लगाम लगाने ग्रेटर नोएडा पुलिस की नई पहल, खास वाहनों के लिए शुरू किया यूनिक ID सिस्टम

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चेन झपटमारी, लूट, धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में चलने वाले ऑटो रिक्शा के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रणाली शुरू की है। पुलिस के अनुसार, इस विशिष्ट नंबर से यात्रियों को मामले की रिपोर्ट करने में मदद मिलेगी।

इस पहल के तहत, प्रत्येक ऑटो-रिक्शा को एक विशिष्ट नंबर दिया जाएगा- जैसे 'कासना 1', 'कासना 2', इत्यादि जो वाहन पर स्पष्ट रूप से अंकित होगा। अधिकारियों ने बताया कि ऑटो चालक की पहचान, नाम, मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार विवरण और अन्य प्रासंगिक जानकारी कासना थाने में दर्ज की जाएगी।

कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, 'कासना कोतवाली के तहत आने वाले क्षेत्र में करीब 250 ऑटो रिक्शा चल रहे हैं। अब तक हमने 120 ऑटो को विशिष्ट नंबर आवंटित किए हैं और रोजाना 55-60 नंबर आवंटित किए जा रहे हैं।'

शुक्ला ने कहा कि इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए ऑटो यात्रा को सुरक्षित बनाना तथा किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में शीघ्र पहचान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि डेटा को थाने में डिजिटल तथा गैर डिजिटल दोनों तरीकों से संग्रहित किया जाएगा।

शुक्ला ने कहा कि यह प्रणाली पुलिस को क्षमता से अधिक भरे ऑटो, अपंजीकृत वाहनों या फर्जी नंबर प्लेटों के साथ चलने वाले वाहनों का पता लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में भी मदद करेगी।