Hindi Newsदेश न्यूज़shashi tharoor praises pm narendra modi for donald trump comments

भारत की ताकत बढ़ेगी; डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की डील से खुश शशि थरूर, पार्टी का अलग ही राग

  • पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर राहुल गांधी और जयराम रमेश जैसे कांग्रेसी नेताओं ने निशाना साधा तो वहीं पार्टी के ही सांसद शशि थरूर ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके समर्थक सबसे बड़ा नेगोशिएटर मानते हैं और उनकी तरफ से मोदी की तारीफ की गई है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
भारत की ताकत बढ़ेगी; डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की डील से खुश शशि थरूर, पार्टी का अलग ही राग

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर राहुल गांधी और जयराम रमेश जैसे कांग्रेसी नेताओं ने निशाना साधा तो वहीं पार्टी के ही सांसद शशि थरूर ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके समर्थक सबसे बड़ा नेगोशिएटर मानते हैं। उनके रक्षा मंत्री ने कल ही कहा था कि ट्रंप बहुत बड़े नेगोशिएटर हैं, लेकिन ट्रंप ने साझा बयान में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उनसे बड़े नेगोशिएटर हैं। यह शानदार रहा। उन्होंने कहा कि यह दौरा बहुत अच्छा रहा है। अमेरिका ने भारत को एफ-35 फाइटर जेट बेचने पर सहमति जताई है। इससे भारत को बहुत फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भारत के पास राफेल जैसा फाइटर जेट पहले से ही है। अब एफ-35 के मिलने से ताकत में और इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप खुद को हार्ड बारगेनर मानते हैं और इस पर गर्व करते हैं। अब यदि उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उनसे अच्छे नेगोशिएटर हैं तो यह बड़ी बात है। डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसे शख्स हैं, जो बमुश्किल किसी की तारीफ करते हैं। ऐसे व्यक्ति ने भी यदि भारत के पीएम की तारीफ की है तो यह अच्छी बात है।'

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारी एयरफोर्स को भी ताकत बढ़ाने वाली खबर मिली है। हमारे पास राफेल पहले से ही है और अब एफ-35 फाइटर जेट भी मिलने जा रहा है। इससे आसमान में हमारी ताकत बढ़ेगी। इस तरह से हम बड़ी सफलता हासिल करने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जब यहां आएंगे तो पूरी जानकारी देगी। शशि थरूर का यह स्टैंड पार्टी की राय से एकदम अलग है। राहुल गांधी ने तो पीएम मोदी पर तीखा हमला किया और कहा कि वह विदेश में भी गौतम अडानी को बचाते दिखे।

ये भी पढ़ें:जवाबी टैरिफ से 1 ट्रिलियन डॉलर के फायदे पर ट्रंप की नजर, लेकिन कुछ खतरे भी
ये भी पढ़ें:मोदी और ट्रंप की मुलाकात में किसका चला सिक्का, क्या बोला वर्ल्ड मीडिया
ये भी पढ़ें:हम सक्षम हैं, आपकी जरूरत नहीं; ट्रंप का कौन सा ऑफर भारत ने तुरंत कर दिया खारिज

दरअसल गौतम अडानी को लेकर अमेरिका में पीएम मोदी से एक सवाल पूछा गया था। इस पर पीएम मोदी ने कहा था कि किसी व्यक्ति के बारे में सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए। यह मंच द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर है और यहां दोनों देशों से जुड़े सवाल होने चाहिए। इसी पर राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधा था। इसके अलावा जयराम रमेश जैसे अन्य नेताओं ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला था। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ की है। वह पहले भी कई बार उनकी सराहना कर चुके हैं। यही नहीं उनसे वह कई बार मुलाकात भी करते रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें