Hindi Newsदेश न्यूज़now shashi tharoor tweet will increase congress tension what he says

शशि थरूर ने फिर की कांग्रेस को चुभने वाली बात, मोदी के मंत्री के मंच पर पहुंचने

  • कोई कहा रहा है कि शशि थरूर सीपीएम में जा सकते हैं तो कुछ लोग भाजपा जॉइन करने की अटकलें लगा रहे हैं। इस बीच शशि थरूर का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन एक ट्वीट जरूर उन्होंने ऐसा किया है, जो कांग्रेस को चुभने वाला होगा।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
शशि थरूर ने फिर की कांग्रेस को चुभने वाली बात, मोदी के मंत्री के मंच पर पहुंचने

तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के रुख ने इन दिनों पार्टी की चिंताएं बढ़ा रखी हैं। पिछले दिनों उन्होंने खुद के पास कोई काम न होने की शिकायत की थी। उनका यहां तक कहना था कि यदि मेरी जरूरत नहीं है तो पार्टी बता दें। मेरे पास विकल्प खुले हुए हैं। उनके इस रुख से पार्टी तक बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई कहा रहा है कि शशि थरूर सीपीएम में जा सकते हैं तो कुछ लोग भाजपा जॉइन करने की अटकलें लगा रहे हैं। इस बीच शशि थरूर का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन एक ट्वीट जरूर उन्होंने ऐसा किया है, जो कांग्रेस को चुभने वाला होगा। शशि थरूर ने इस ट्वीट के माध्यम से विकास के लिए मतभेदों को दूर करने की बात कही है।

उन्होंने अखबार में छपी एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यह देखना सुखद है। जहां तक संभव हो आर्थिक विकास के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर काम करना चाहिए।' दरअसल शशि थरूर ने जो खबर शेयर की है, उसमें एक तस्वीर भी छपी थी। इस तस्वीर में मोदी सरकार के मंत्री पीयूष गोयल, केरल के सीएम पिनराई विजयन और केरल विधानसभा में नेता विपक्ष वीडी सतीशन साथ दिखते हैं। तीनों नेता खुशनुमा माहौल में हंसते हुए बात कर रहे हैं। इसी को आधार बनाते हुए शशि थरूर ने यह ट्वीट किया है। यह तस्वीर इनवेस्ट केरल ग्लोबल समिट 2025 के मौके की है, जिसका आयोजन कोच्चि में हुआ है।

ये भी पढ़ें:मेरे पास विकल्प मौजूद; कांग्रेस से बिगड़ते रिश्ते के बीच शशि थरूर का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें:CONG में मेरा क्या काम? नाराज थरूर ने राहुल से पूछा, मोदी की कर चुके हैं तारीफ
ये भी पढ़ें:हमेशा पार्टी हित में ही बात…; मोदी की तारीफ पर कांग्रेसी भड़के तो थरूर का जवाब

शशि थरूर की यूं भाजपा के मंत्री के साथ कांग्रेस नेता की तस्वीर की तारीफ करना पार्टी नेतृत्व को नागवार गुजर सकता है। सीपीएम के साथ तो कांग्रेस का अन्य राज्यों में अलायंस भी रहा है, लेकिन भाजपा के साथ वह मंच साझा करने से बचती है। ऐसे में शशि थरूर की ओर से ऐसा ट्वीट करना चुभने वाला है। बता दें कि शशि थरूर की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं और इससे पार्टी में लोग असहज हैं। उन्होंने पिछले दिनों यहां तक कहा था कि यदि केरल में कांग्रेस जीती तो वह सीएम के दावेदार हो सकते हैं।

इसके बाद से उनकी स्थानीय नेताओं से भी ठनी हुई है। उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुधाकरण ने सलाह दी है कि राज्य के मामलों को स्थानीय नेता डील कर लेंगे। शशि थरूर को राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी के हाल ही में हुए अमेरिका दौरे की भी शशि थरूर ने तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि यदि डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को खुद से अच्छा नेगोशिएटर बताया है तो यह खुशी की बात है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें