Hindi Newsदेश न्यूज़shashi tharoor reply to fellow congressmen on pm narendra modi praise

हमेशा पार्टी हित में ही बात नहीं कर सकते; मोदी की तारीफ पर कांग्रेसी भड़के तो शशि थरूर का जवाब

  • रूर ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा से भारतीय लोगों के लिए कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कुछ सवाल अनुत्तरित रह गए, जैसे कि अवैध अप्रवासियों को भारत वापस कैसे लाया गया। इस मुद्दे पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
हमेशा पार्टी हित में ही बात नहीं कर सकते; मोदी की तारीफ पर कांग्रेसी भड़के तो शशि थरूर का जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने को गुड न्यूज बताने पर पार्टी में ही घिरे शशि थरूर ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा बयान राष्ट्रहित में था। हम हमेशा सिर्फ पार्टी के हित में ही बात नहीं कर सकते। शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए बात की। उन्होंने कहा कि हम हमेशा केवल पार्टी हित के संदर्भ में बात नहीं कर सकते। पत्रकारों से बात करते हुए थरूर ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा से भारतीय लोगों के लिए कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कुछ सवाल अनुत्तरित रह गए, जैसे कि अवैध अप्रवासियों को भारत वापस कैसे लाया गया। इस मुद्दे पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया।

कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा, 'क्या प्रधानमंत्री मोदी ने बंद दरवाजों के पीछे इस मुद्दे को उठाया? कूटनीति में, सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं रखा जाता।' अगले नौ महीनों में व्यापार और शुल्क पर वार्ता आयोजित करने के समझौते का स्वागत करते हुए थरूर ने कहा, 'यह वाशिंगटन द्वारा जल्दबाजी में और एकतरफा तरीके से हम पर शुल्क लगाने से कहीं बेहतर है, जिससे हमारे निर्यात को नुकसान हो सकता था।' उन्होंने कहा, 'मेरे विचार से, कुछ अच्छा हासिल हुआ है, और मैं एक भारतीय के रूप में इसकी सराहना करता हूं। हम हमेशा केवल पार्टी के हितों के संदर्भ में बात नहीं कर सकते। मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं।'

उन्होंने कहा, 'इस विशेष मामले में, मैं केवल राष्ट्रीय हित में बोल रहा हूं।' शशि थरूर ने कहा, 'जब सरकार में कोई व्यक्ति, चाहे वह कांग्रेस से हो या किसी अन्य पार्टी से, कुछ सही करता है तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए और उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। जब ​​वे कुछ गलत करते हैं तो उसकी आलोचना की जानी चाहिए।' शशि थरूर ने कहा कि मैं राजनीति में 16 सालों से सक्रिय हूं। मैंने हमेशा ही अच्छी सरकार की प्रशंसा की है, भले ही वह किसी भी पार्टी की हो। यदि कोई सरकार सही काम करती है तो हम उसकी तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि हम जरूरत पर आलोचना करते हैं। सरकार की ओऱ से कोई पॉजिटिव कदम उठाया जाता है तो हम तारीफ भी करते हैं।

थरूर ने कहा कि भले ही सरकार में कांग्रेस रहे या फिर कोई और दल। यदि कुछ अच्छा होता है तो फिर उसकी सराहना करने में क्या जाता है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर राहुल गांधी और जयराम रमेश जैसे नेताओं ने निशाना साधा था। लेकिन शशि थरूर ने तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि यदि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा नेगोशिएटर बताता है तो यह बड़ी बात है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें