Dawood Ibrahim and Nirav Modi should also be brought back demands Sanjay Raut in Tahawwur Hussain case दाऊद इब्राहिम, नीरव मोदी को भी लाया जाए वापस, तहव्वुर हुसैन मामले में संजय राउत की मांग, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Dawood Ibrahim and Nirav Modi should also be brought back demands Sanjay Raut in Tahawwur Hussain case

दाऊद इब्राहिम, नीरव मोदी को भी लाया जाए वापस, तहव्वुर हुसैन मामले में संजय राउत की मांग

  • संजय राउत ने कहा कि अब समय आ गया है कि धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे नीरव मोदी को भारत वापस लाया जाए। साथ ही, गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन समेत अन्य भगोड़ों को भी वापस लाया जाना चाहिए।

Madan Tiwari एएनआईSat, 25 Jan 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
दाऊद इब्राहिम, नीरव मोदी को भी लाया जाए वापस, तहव्वुर हुसैन मामले में संजय राउत की मांग

मुंबई आतंकी हमलों में दोषी ठहराए गए तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका को अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है, जिससे उसके भारत में प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि अब समय आ गया है कि धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे नीरव मोदी को भारत वापस लाया जाए। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन समेत अन्य भगोड़ों को भी वापस लाया जाना चाहिए।

राउत ने संवाददाताओं से कहा, "यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। ऐसी न्यायिक प्रक्रियाएं चलती रहती हैं। अब नीरव मोदी को लाना है, दाऊद को लाना है, टाइगर मेमन को लाना है। सूची लंबी है।" भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पोलित ब्यूरो के सदस्य हन्नान मोल्लाह ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में सह-साजिशकर्ता को प्रत्यर्पित करने की अनुमति देने के लिए अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट की सराहना करते हुए इस निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "उन अपराधियों ने भारत में अपराध किया और वे वहीं रह रहे हैं। भारत सरकार ने उनके प्रत्यर्पण के लिए कहा है। यह अच्छा है कि (यूएस) सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दे दी है।''

ये भी पढ़ें:विजय माल्या, नीरव मोदी…राणा के अलावा इनके प्रत्यर्पण की कोशिश में भी भारत; लिस्ट
ये भी पढ़ें:मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत, यूएस से प्रत्यर्पण की मंजूरी

इस बीच, शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किया जाना भारत सरकार के लिए एक बड़ी जीत है। म्हास्के ने कहा, "तहव्वुर हुसैन राणा 26/11 हमलों का मुख्य आरोपी है। भारत सरकार आरोपी को भारत वापस लाने की कोशिश कर रही थी। यह भारत सरकार के लिए एक बड़ी जीत है। उसके वापस आने के बाद हमें मामले की जांच के लिए और जानकारी मिलेगी।" पाकिस्तानी मूल के व्यवसायी तहव्वुर हुसैन राणा को मुंबई में 26/11 के हमलों में उनकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया था, जिसके परिणामस्वरूप 164 लोग मारे गए थे। अब ताहिर का भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। राणा के सह-षड्यंत्रकारियों में अन्य लोगों के अलावा डेविड हेडली भी शामिल था। हेडली ने भी अपना अपराध स्वीकार किया है।