डीएसई ने स्कूल निरीक्षण कर दी सुधार की हिदायत
साहिबगंज में डीएसई कुमार हर्ष ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम की स्थिति, और स्कूल की साफ-सफाई की जांच की। प्रधान शिक्षक को उपस्थिति बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा...

साहिबगंज। डीएसई कुमार हर्ष ने बुधवार को शहर स्थित कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएसई स्थानीय उर्दू मध्य विद्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां बच्चों की उपस्थिति व कुल नामांकित बच्चों की जानकारी ली। एमडीएम में क्या क्या बना था, साफ सफाई कितनी है, रसोई घर साफ है की नहीं, रसोईया एप्रन क्यों नहीं पहनी है इसकी जांच करते सभी निर्धारित मानकों का पालन करने की हिदायत दी। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को भी कहा गया। बाद में डीएसई ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय धंगड़सी का भी निरीक्षण करते प्रधान शिक्षक को उपस्थिति बढ़ाने,बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, विद्यालय परिसर, वर्ग कक्ष, रसोई घर आदि का स्वच्छ रखने के निर्देश दिये।
एमडीएम के मेनू का पालन करते पोषक भोजन बनाने की हिदायत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।