Tragic Death of 52-Year-Old Subhash Giri from Heatstroke While Selling Ice Cream आइसक्रीम विक्रेता सुभाष गिरि की लू लगने से मौत, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTragic Death of 52-Year-Old Subhash Giri from Heatstroke While Selling Ice Cream

आइसक्रीम विक्रेता सुभाष गिरि की लू लगने से मौत

भुरकुंडा के 52 वर्षीय सुभाष गिरि की लू लगने से मौत हो गई। वे आइसक्रीम बेचने निकले थे और फोरलेन मतकमा चौक के पास बेहोश हो गए। परिवार ने उन्हें घर लाया, लेकिन अगले दिन उनकी मृत्यु हो गई। आर्थिक तंगी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 15 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
आइसक्रीम विक्रेता सुभाष गिरि की लू लगने से मौत

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कभी आइसक्रीम, कभी नीबू तो कभी भुरकुंडा पेट्रोल पंप में झाडू लगा कर परिवार की गाड़ी खींचने वाले 52 वर्षीय सुभाष गिरि की लू लगने से मौत हो गई। परिजनो के अनुसार सोमवार को वे ठेले पर आइसक्रीम बेचने निकले थे। इसी दौरान फोरलेन मतकमा चौक के समीप लू लगने से वे मूर्छित हो गए। इसके बाद उन्हें किसी भुरकुंडा पगला आश्रम स्थित घर लाया गया। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह सुभाष गिरि की मौत हो गई। घर की माली हालत ठीक नहीं थी, इसलिए परिवार वाले शव को लेकर हजारीबाग स्थित पैतृक गांव पदमा बिहार ले गए, जहां उनकी अंत्येष्टि हुई।

सुभाष गिरि अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।