NEET 2025 District Administration Plans Fair and Transparent Exam with Strict Monitoring नीट परीक्षा 4 को, बनेंगे आठ केन्द्र, 3810 परीक्षार्थी होंगे शामिल, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNEET 2025 District Administration Plans Fair and Transparent Exam with Strict Monitoring

नीट परीक्षा 4 को, बनेंगे आठ केन्द्र, 3810 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जिला प्रशासन ने नीट 2025 परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बैठक की। परीक्षा 8 केन्द्रों पर होगी, जिसमें 3810 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उपायुक्त ने निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 29 April 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
नीट परीक्षा 4 को, बनेंगे आठ केन्द्र, 3810 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2025 के सुचारू, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की। जिले में पांच शैक्षणिक संस्थानों के आठ केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 3810 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी। केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हो जाएगा और दोपहर 1:30 बजे के बाद प्रवेश पर रोक लग जाएगी। उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बैठक के दौरान जिले के वरीय अधिकारियों को नीट परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी जाए और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो और सतत निगरानी के अलावा प्रवेश द्वार पर कड़ी जांच और पहचान पत्र का अनिवार्य रूप से सत्यापन करें। परीक्षा केन्द्रों के निर्धारित दायरे में धारा 144 लागू कर भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने समेत मेडिकल व आपातकालीन सुविधाओं की उपलब्धता तथा परीक्षा की गोपनीयता सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को बिना किसी असुविधा के परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलना चाहिए, इसके लिए आवश्यकतानुसार हेल्प डेस्क की स्थापना और समुचित सूचना बोर्ड लगाए जाएं। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा सभी परीक्षा केन्द्रों में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित होंगे।

बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान, धालभूम एसडीएम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसीएमओ जोगेश्वर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, डीआईओ किशोर प्रसाद, मानगो के सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, डीईओ मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, केन्द्र अधीक्षक समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।