Group of Muslim countries including Saudi Arabia UAE gave blow to Pakistan said we are with India amid pahalgam attack सऊदी अरब और UAE समेत मुस्लिम देशों के समूह ने भी पाक को दिया झटका, कहा- हम भारत के साथ, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Group of Muslim countries including Saudi Arabia UAE gave blow to Pakistan said we are with India amid pahalgam attack

सऊदी अरब और UAE समेत मुस्लिम देशों के समूह ने भी पाक को दिया झटका, कहा- हम भारत के साथ

1945 में स्थापित इस अरब लीग का मुख्यालय मिस्र की राजधानी काहिरा में है। 22 देशों के अरब लीग का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में व्यापार और आर्थिक विकास के साथ-साथ संप्रभुता और राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा देना है।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
सऊदी अरब और UAE समेत मुस्लिम देशों के समूह ने भी पाक को दिया झटका, कहा- हम भारत के साथ

अरब लीग ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक हमले की कड़ी निंदा की है। उसके महासचिव अहमद अबुलघीत ने कहा कि लीग निर्दोष नागरिकों की मौत पर शोक मना रहे अपने ‘मित्र राष्ट्र’ भारत के साथ एकजुटता व्यक्त करती है। अरब लीग के नई दिल्ली स्थित मिशन द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में शोक और एकजुटता का संदेश दिया गया है। अरब लीग के महासचिव ने 28 अप्रैल को विदेश मंत्री एस जयशंकर को भेजे अपने संदेश में सरकार और भारत की जनता के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हमला किया था, जिससे 26 लोगों की मौत हो गयी थी। उनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले में कई अन्य घायल भी हुए थे। इस भीषण हमले की दुनिया भर के देशों और नेताओं ने निंदा की है। लीग के महासचिव ने कहा, ‘‘महामहिम, मुझे यह समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के परिणामस्वरूप कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। अरब लीग इस घातक हमले की कड़ी निंदा करती है।’’

ये भी पढ़ें:भारत-पाक टेंशन के बीच दोस्त रूस ने चौंकाया, पड़ोसी देश को भेजीं S-400 मिसाइलें
ये भी पढ़ें:कब-कहां हो ऐक्शन, हमारी तरफ से खुली छूट; तीनों सेना प्रमुखों से बोले PM मोदी
ये भी पढ़ें:भारत के ऐक्शन पर लेंगे विश्व बैंक की शरण, सिंधु संधि पर पाक चलेगा ये तीन पैंतरे
ये भी पढ़ें:मक्का में हज के लिए बिना परमिशन पहुंचे तो कड़ा ऐक्शन, सऊदी अरब का सख्त फैसला

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत सरकार और भारत के लोगों, विशेष रूप से पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुझे अपने मित्र राष्ट्र के शोक में अरब लीग की एकजुटता व्यक्त करने की अनुमति दें।’’

क्या है अरब लीग?

बता दें कि अरब लीग, जिसे अरब राज्यों की लीग भी कहा जाता है, अरबी भाषी अफ्रीकी और एशियाई 22 देशों का एक संघ है। इसका गठन 1945 में हुआ था। इसका मुख्य उद्देश्य अपने सदस्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना, उनकी स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा करना, और अरब जगत के मामलों और हितों पर विचार करना है। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, अल्जीरिया, बहरीन, मिस्र, इराक, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, लीबिया, मॉरिटानिया, मोरक्को, ओमान, फिलिस्तीन, कतर, सोमालिया, सूडान, सीरिया, ट्यूनीशिया और यमन इसके सदस्य देश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।