जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम : डीसी
जिले के शिक्षा कार्यालय ने साइबर पीस संस्था के सहयोग से साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया है। पहले सत्र में 1200 छात्रों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि अनन्य मित्तल ने साइबर...
बढ़ते साइबर अपराध के खतरे को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा साइबर पीस संस्था के सहयोग से एक व्यापक साइबर जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के तहत पहला जागरूकता सत्र सोमवार को लोयोला स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न निजी एवं सरकारी स्कूलों के करीब 1200 छात्र और छात्राएं शामिल हुईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों की बढ़ती प्रवृत्ति के प्रति न केवल आगाह किया, बल्कि उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित और सतर्क रहने के लिए महत्वपूर्ण उपाय भी बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को यह समझाया कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है। ऑनलाइन व्यवहार में सावधानी बरतने, निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने, संदिग्ध लिंक या वेबसाइट्स से दूर रहने तथा सुरक्षित पासवर्ड अपनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि यदि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी, हैकिंग या अन्य डिजिटल अपराध का सामना हो, तो घबराने के बजाय तुरंत साइबर थाना अथवा संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जागरूक और सतर्क नागरिक ही एक सुरक्षित डिजिटल समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
ट्रेनर कृति श्रीवास्तव ने तकनीकी सत्र में छात्रों को ऑनलाइन सुरक्षा के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी और कुछ विश्वसनीय वेबसाइट के बारे में बताया, जहां से वे खबरों की सच्चाई की पुष्टि कर सकते हैं। जिला शिक्षा विभाग और साइबर पीस संस्था का यह संयुक्त प्रयास भविष्य में भी जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में डीटीओ धनंजय, जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार, साइबर पीस संस्था के राज्य समन्वयक तारक दास और लोयोला स्कूल के प्राचार्य समेत सभी शिक्षकगण शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।