Chief Minister Sarathi Scheme Skill Training Center Inspection in Dumri डुमरी में प्रखंड प्रमुख ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsChief Minister Sarathi Scheme Skill Training Center Inspection in Dumri

डुमरी में प्रखंड प्रमुख ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

डुमरी प्रतिनिधि डुमरी में प्रखंड प्रमुख ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षणडुमरी में प्रखंड प्रमुख ने मुख्यमंत्री सारथी यो

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 15 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
डुमरी में प्रखंड प्रमुख ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

डुमरी, प्रतिनिधि । मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत डुमरी प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र का प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों से बातचीत की। साथ ही प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मौके पर केंद्र की प्रशिक्षिका ममता कुमारी ने बताया कि केंद्र में कंप्यूटर और सिलाई से संबंधित चार माह का कोर्स संचालित किया जा रहा है। दोनों वर्गों में वर्तमान में सौ से अधिक प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कंप्यूटर प्रशिक्षण में बेसिक कंप्यूटर ज्ञान दिया जा रहा है। वहीं सिलाई प्रशिक्षण में कपड़े की कटिंग,डिजाइनिंग और मशीन सिलाई की जानकारी दी जाती है।

प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही इच्छुक युवाओं को सरकार की ओर से रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का ने प्रशिक्षण केंद्र की पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थी यहां प्राप्त प्रशिक्षण का भरपूर लाभ लें और सीखे गए कौशल को अपने जीवन में स्वरोजगार के माध्यम से अपनाएं। यह योजना आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है। मौके पर संजना कुमारी, मैबल खलखो सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।