Local Villagers Seize Eight Illegal Sand Trucks Demand Government Action Against Sand Mining हेडुम पंचायत में ग्रामीणों ने पकड़ा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर, चेतावनी देकर छोड़ा, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsLocal Villagers Seize Eight Illegal Sand Trucks Demand Government Action Against Sand Mining

हेडुम पंचायत में ग्रामीणों ने पकड़ा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर, चेतावनी देकर छोड़ा

हेडुम पंचायत में ग्रामीणों ने पकड़ा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर, चेतावनी देकर छोड़ाहेडुम पंचायत में ग्रामीणों ने पकड़ा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर, चेतावनी देकर छो

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 30 April 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
हेडुम पंचायत में ग्रामीणों ने पकड़ा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर, चेतावनी देकर छोड़ा

लावालौंग, प्रतिनिधि। स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध रूप से बालू ढो रहे आठ ट्रैक्टरों को पकड़कर बालू माफियाओं की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का साहसिक प्रयास किया। ये सभी ट्रैक्टर अमानत नदी से बालू लेकर सिमरिया की ओर जा रहे थे, जब ग्रामीणों ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष छठु सिंह भोक्ता के नेतृत्व में ओरी गांव के पास इन्हें रोका। छठु सिंह भोक्ता ने जानकारी दी कि उन्होंने तत्काल अंचल अधिकारी सुमित कुमार झा को फोन पर सूचना दी, लेकिन अधिकारी ने सरकारी मीटिंग का हवाला देकर मौके पर पहुंचने में असमर्थता जताई। प्रशासन की अनुपस्थिति के बावजूद, ग्रामीणों ने संयम बरतते हुए ट्रैक्टर चालकों को चेतावनी दी और दोबारा अवैध बालू उठाव न करने की सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।

ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले में सक्रियता दिखाए और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर रोक लगाई जा सके। इधर अंचल अधिकारी सुमित कुमार झा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हेडुम पंचायत क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ कर कार्रवाई करते हुए उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करवाया गया है। अंचल क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कार्य जिससे राजस्व का नुकसान होता है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।