DJ जैसे साउंड, सिनेमा हॉल डिस्प्ले, स्पेशल गेमिंग मोड के साथ आ रहे Xiaomi Smart TV, 8 मई को लॉन्च
Xiaomi जल्द लॉन्च कर रहा है QLED TV FX Pro सीरीज, जो MagiQ of Colors, Cinematic Clarity, Game Booster Mode और Google TV सपोर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आएंगे। ये टीवी 8 मई को भारत में दस्तक देंगे:

Xiaomi अगले महीने भारतीय बाजार में अपनी नई QLED TV FX Pro सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह सीरीज खास उन यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है जो अपने घर पर ही सिनेमा जैसा फील चाहते हैं। लॉन्च से पहले ही Xiaomi ने इसके कई शानदार फीचर्स का खुलासा कर दिया है। Xiaomi QLED TV FX Pro सीरीज के टीवी 8 मई को भारत में लॉन्च होंगे।
इन स्मार्ट टीवी में CineMagiQ of Colors टेक्नोलॉजी दी गई है, जो स्क्रीन पर दिखने वाले कलर्स को और भी ज्यादा ब्राइट और रिच बनाएगी। साथ ही, इसमें दिया गया Cinematic Clarity फीचर रेजोल्यूशन को बेहतर बनाकर हर सीन को बेहद शार्प और क्लियर दिखाने में मदद करेगा, चाहे मूवमेंट कितना भी फास्ट क्यों न हो।
साउंड एक्सपीरियंस के लिए TV में पावरफुल स्पीकर हैं। जो डीप बास और बढ़िया साउंड क्लैरिटी के साथ आते हैं। गेमिंग लवर्स के लिए भी यह टीवी किसी सरप्राइज से कम नहीं। इसमें Game Booster Mode मौजूद है, जो हाई रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद और लैग-फ्री गेमिंग का वादा करता है। इसके अलावा बड़ी इंटरनल स्टोरेज की मदद से आप इसमें अपनी फेवरेट मूवीज, शोज और गेम्स स्टोर कर सकते हैं – यानि एंटरटेनमेंट का कोई अंत नहीं।
यह स्मार्ट टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है, और इसमें मिलने वाला कंटेंट फर्स्ट इंटरफेस यूजर को पर्सनलाइज्ड सजेशन देता है। साथ ही, OK Google वॉयस कमांड से आप टीवी को बिना रिमोट के भी कंट्रोल कर सकते हैं।
कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। Xiaomi QLED TV FX Pro सीरीज को आप 8 मई के बाद से mi.com और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।