jio home most affordable semi annual plans with ott and 15 days extra validity जियो के 6 महीने चलने वाले प्लान में 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी, ओटीटी का भी मजा
Hindi Newsफोटोगैजेट्सजियो के 6 महीने चलने वाले प्लान में 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी, ओटीटी का भी मजा

जियो के 6 महीने चलने वाले प्लान में 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी, ओटीटी का भी मजा

अगर आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं, तो जियो होम के सेमी-ऐनुअल प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। इन प्लान में कंपनी 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी यानी 15 दिन की फ्री सर्विस दे रही है।

Kumar Prashant SinghTue, 29 April 2025 04:23 PM
1/7

जियो के 6 महीने चलने वाले प्लान में 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री, ओटीटी का भी मजा

जियो ने हाल में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस यानी जियो फाइबर का नाम बदल कर JioHome कर दिया है। कंपनी जियो होम के पोर्टफोलियो में कई शानदार प्लान ऑफर कर रही है। वहीं, अगर आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं, तो जियो होम के सेमी-ऐनुअल प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। इन प्लान में कंपनी 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी यानी 15 दिन की फ्री सर्विस दे रही है। ये प्लान 100Mbps तक की स्पीड और कई सारे ओटीटी ऐप के फ्री ऐक्सेस के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में।

2/7

जियो होम का 599 रुपये वाला प्लान 

जियो होम के इस प्लान का सेमी-ऐनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज 3594 रुपये + GST है। प्लान में आपको 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी मिलेगी। प्लान अनलिमिटेड डेटा और 30Mbps की स्पीड के साथ आता है।

3/7

टीवी चैनल और ओटीटी फ्री

जियो होम के इस प्लान में आपको फ्री कॉलिंग मिलेगी। यह प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस देता है। इसमें आपको जियो हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 समेत 11 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस मिलेगा।

4/7

जियो होम का 888 रुपये वाला प्लान

इस प्लान को 6 महीने के लिए सब्सक्राइब करने के लिए आपको 5328 रुपये + GST देना होगा। यह प्लान 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कंपनी 30Mbps तक की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दे रही है।

5/7

2 साल अमेजन प्राइम लाइट फ्री

कंपनी का यह प्लान 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का ऐक्सेस देता है। इसमें नेटफ्लिक्स (बेसिक), जियो हॉटस्टार और सोनी लिव का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। साथ ही यह 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस भी देता है।

6/7

जियो होम का 899 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 5394 रुपये + GST देकर 6 महीने के लिए सब्सक्राइब कराया जा सकता है। प्लान में ऑफर की जा रही इंटरनेट स्पीड 100Mbps तक की है। इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा और 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी।

7/7

ओटीटी ऐप्स और टीवी चैनल फ्री

जियो होम के इस प्लान में जियो हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 समेत टोटल 11 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस मिलता है। प्लान में कंपनी 800 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस भी दे रही है।