Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़when Raaj Kumar threw a gulal in dilip kumar eye Prashant Narayanan tells both actors rivalry incident

सौदागर में दोस्त पर असल जिंदगी में थे दुश्मन, इमली का बूटा गाने में राज कुमार और दिलीप के बीच हुआ था बवाल

  • दिलीप कुमार और राज कुमार एक-दूसरे से 30 साल से बात नहीं कर रहे थे। फिर दोनों ने साथ में सौदागर में काम किया। कम लोग जानते हैं उस फिल्म में दोनों के बीच राइवलरी थी और होली सीन में बवाल हो गया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 April 2024 09:38 AM
share Share
Follow Us on
सौदागर में दोस्त पर असल जिंदगी में थे दुश्मन, इमली का बूटा गाने में राज कुमार और दिलीप के बीच हुआ था बवाल

साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म सौदागर ने उस साल बंपर कमाई की थी। इसके गाने अभी तक आइकॉनिक हैं। मूवी में दिलीप कुमार और राज कुमार ने राजू और वीरू का रोल निभाया था। दोनों जिगरी दोस्त बने थे। एक्टर प्रशांत नारायण इस फिल्म में असिस्टेट आर्ट डायरेक्टर बने थे। उन्होंने मूवी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताई हैं जो कम लोग जानते हैं। फिल्म के गाने 'इमली का बूटा' में राज कुमार और दिलीप कुमार की दोस्ती दिखाई गई है लेकिन असल में सेट पर कुछ ऐसा हुआ था जिससे बवाल मच गया था।

दिलीप ने किया था मना

राज कुमार और दिलीप कुमार फिल्म में भले जिगरी दोस्त बने थे पर रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच जबरदस्त राइवलरी थी। यहां तक कि वे 3 दशक से एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे। उन दोनों के बीच का तनाव सेट्स पर भी देखा जा सकता था। प्रशांत ने बताया, राज कुमार से 4 लोग बोल चुके थे कि दिलीप कुमार पर सीधे गुलाल मत फेंकना क्योंकि उन्होंने कॉन्टैक्ट लेंसेज पहने हैं। दिलीप ने भी कहा था, 'गुलाल चेहरे पर मत डालना क्योंकि मेरी आंखों में जा सकता है।'

सेट पर छाया सन्नाटा

प्रशांत ने सिद्धार्थ कनन को बताया कि सारी तैयारियां हो गईं। सुभाष घई ने राज कुमार के कान में कहा कि ध्यान से। जब 4 लोग आपसे वही बात बोलें तो दिक्कत होनी तय है। राज कुमार बोले, लाइट्स ऑफ... वहां से चले गए और सिगरेट जलाई। प्रशांत दोनों एक्टर्स के बीच होली की ट्रे लिए खड़े थे। राज कुमार सिगरेट पीते रहे थे और सेट पर सन्नाटा हो गया।

तिलमिला उठे दिलीप कुमार

प्रशांत ने बताया, उन्हें चुटकी भर गुलाल लेकर दिलीप कुमार के चेहरे पर फेंकना था। लेकिन राज कुमार ने मुट्ठीभर गुलाल लिया और पूरी ताकत से दिलीप कुमार के चेहरे पर फेंक दिया। दिलीप तिलमिला गए, उन्हें दर्द हो रहा था वह अपनी आंखें रगड़ रहे थे। वह भड़क गए।

हो गया पैकअप

सुभाष जी ने तुरंत कहा, लाइट्स ऑफ, राज कुमार वहां खड़े थे, बोले, पैकअप। कोई चांस नहीं था कि दिलीप साहब सेट्स पर दोबारा लौटकर आएं। प्रशांत ने बताया कि सेट पर दोनों के बीच मनमुटाव चलता रहता था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें