Anupama Spoiler: जेल जाएगी किंजल, अनुपमा नहीं देगी बहू का साथ, पूरा परिवार करेगा तिरस्कार
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि वह अहमदाबाद छोड़ देगी, लेकिन आखिर इसके पीछे की वजह क्या होगी? इसी सवाल का जवाब हमें अपकमिंग एपिसोड में मिलेगा।

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड इमोशन्स से लबरेज रहने वाला है। फिर एक बार अनुपमा के लिए धर्मसंकट की स्थिति बन जाएगी। क्योंकि उसके सामने बड़ा सवाल यह होगा कि वह अपनी बहू किंजल को जेल जाने से बचाए, या फिर राघव से किया हुआ वादा तोड़े। इसका खामियाजा उसे पूरे परिवार से बुराइयां सुनकर भुगतना पड़ेगा। मंगवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग था, लेकिन उसके आखिर में जो नया प्रोमो दिखाया गया है उसमें अपकमिंग एपिसोड के ट्विस्ट का हिंट दिया गया है।
गौतम के पांव पकड़ लेगा अनुपमा का बेटा तोषू
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गौतम शाह परिवार के सामने यह बताकर सभी को भौचक्का कर देगा कि किंजल अपने दफ्तर से पैसे चुरा रही थी। किंजल को बचाने के लिए उसका पति तोषू गौतम के पांव पकड़ लेगा और कहेगा कि प्लीज गौतम जी, मैं आपके पांव पड़ता हूं। किंजल को माफ कर दीजिए। गौतम मान भी जाएगा, लेकिन क्योंकि असली खेल तो कुछ और ही है, ऐसे में वह अपने असली इरादे सबके सामने रख देगा।
बहू को छोड़ गौतम का वादा निभाएगी अनुपमा
गौतम कहेगा कि किंजल को कुछ नहीं होगा, बदले में बस अनुपमा आंटी को राघव वाला केस वापस लेना होगा। अब क्योंकि अनुपमा दोनों ही तरफ से फंस चुकी होगी। ऐसे में उसे किसी एक को चुनना होगा। हमेशा की तरह अनुपमा सही का साथ देगी और पुलिस सबके सामने किंजल को गाड़ी में बिठाकर हवालात ले जाएगी। किंजल के जाने के बाद तोषू जोर-जोर से रो रहा होगा तो अनुपमा उसे चुप कराने जाएगी। तो तोषू का गुस्सा फूट पड़ेगा, वह अपनी मां को धक्का दे देगा और सबके सामने अपने दिल की बात रख देगा।
कोई नहीं देगा अनुपमा का साथ, अकेली रह जाएगी
तोषू अपनी मां से कहेगा, "आप ना मां हैं, आप नाम सास हैं, ना दादी हैं, ना बहू हैं, ना बेटी हैं... आप बस एक सेलफिश औरत हैं, सेलफिश। वो औरत जो किसी की सही नहीं है, किसी की भी नहीं।" तोषू यह कहकर अपनी रोती हुई बेटी परी को लेकर घर के अंदर चला जाएगा। और क्योंकि अनुपमा का अपनी बहू को बचाने के लिए उसका साथ नहीं देना किसी को भी रास नहीं आएगा, तो ऐसे में सभी अनुपमा को बाहर अकेली छोड़कर घर के अंदर चले जाएंगे। अनुपमा बाहर अकेली खड़ी रह जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।