Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Varun Chakaravarthy added to India ODI Squad for England Series Will He get a chance in Champions Trophy 2025

भारतीय वनडे टीम में अचानक बदलाव, चक्रवर्ती की चमकी किस्मत; क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा चांस?

  • इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में अचानक बदलाव हुआ है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की किस्मत चमकी है। सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय वनडे टीम में अचानक बदलाव, चक्रवर्ती की चमकी किस्मत; क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा चांस?

भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद अब वनडे में भिड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच गुरुवार (6 फरवरी) से नागपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले भारतीय वनडे टीम में अचानक बदलाव हुआ है। फॉर्म में चल रहे 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती की किस्मत चमकी है। उन्हें आगामी सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को चक्रवर्ती को भारतीय वनडे टीम में शामिल करने की घोषणा की। उन्होंने अभी तक कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

टी20 सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी

चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 9.85 के औसत से 14 विकेट चटकाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रहे और एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। 33 चक्रवर्ती एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक शिकार करने वाले भारतीय बॉलर बन चुके हैं। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ''चयन समिति ने इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें राजकोट में पांच विकेट हॉल भी है। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। वरुण नागपुर में भारतीय वनडे टीम से जुड़ चुके हैं।''

ये भी पढ़ें:रैंकिंग: आदिल फिर बने नंबर-1 टी20 गेंदबाज, वरुण-अभिषेक ने लगाई लंबी छलांग

क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा चांस?

वहीं, पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहता है कि यह गेंदबाज अपनी लय बनाए रखे। साथ ही इस बात की पूरी संभावना है कि चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में चार विशेषज्ञ स्पिनरों में से किसी एक की जगह ले सकते हैं। उन्हें कुलदीप यादव या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक की जगह शामिल किया जा सकता। इन दोनों में से किसी एक को अंतिम टीम की घोषणा से पहले चक्रवर्ती को शामिल करने के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि चक्रवर्ती वनडे में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

नेट सत्र के दौरान की गेंदबाजी

चक्रवर्ती को मंगलवार को भारतीय टीम के नेट सत्र के दौरान ट्रेनिंग और गेंदबाजी करते देखा गया। भारतीय उप कप्तान शुभमन गिल ने टीम के ट्रेनिंग सत्र के बाद मीडिया से कहा, ‘‘हां, वरुण चक्रवर्ती भारतीय दल का हिस्सा हैं।’’ ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि चक्रवर्ती लय में रहें और विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करें। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में बदलाव की समयसीमा 12 फरवरी तक है और ऐसे में वह चयन के लिए मजबूत दावेदार बने हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगा और भारत अनपे अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगा।

ये भी पढ़ें:IND-ENG टी20 सीरीज में कौन रहा बेस्ट फील्डर? चक्रवर्ती को सूर्या ने बोला 'सॉरी'

टीम में अंगुली के तीन स्पिनर

भारतीय टीम में अंगुली के तीन स्पिनर हैं, जिसमें से दो बाएं हाथ के गेंदबाज (रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल) और एक दाएं हाथ का ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर है। अक्टूबर 2024 में स्पोर्ट्स हर्निया के ऑपरेशन के बाद वापसी करने वाले कुलदीप यादव टीम में एकमात्र कलाई के स्पिनर हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘फिलहाल टीम प्रबंधन चाहता है कि चक्रवर्ती इंग्लैंड सीरीज से पहले वनडे टीम के नेट पर गेंदबाजी करें। चक्रवर्ती लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेलते हैं।’’

'तो अध्यक्ष से बात करनी होगी'

उन्होंने कहा, ‘‘सफेद गेंद का घरेलू सत्र पहले ही समाप्त हो चुका है इसलिए मार्च के अंत में आईपीएल शुरू होने तक उन्हें किसी टूर्नामेंट में नहीं खेलना। वह अच्छी लय में हैं और वे (टीम प्रबंधन) चाहते हैं कि वह इसे जारी रखें।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या मौजूदा फॉर्म के आधार पर उन्हें वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने की संभावना है, सूत्र ने जवाब दिया, ‘‘चयनकर्ताओं ने पहले ही चार स्पिनरों को चुन लिया है और आपके पास केवल तीन वनडे मैच हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर टीम प्रबंधन वरुण को चाहता है तो उन्हें निश्चित रूप से चयन समिति के अध्यक्ष से बात करनी होगी। वे ऐसा करने का इरादा रखते हैं या नहीं, यह अब भी ज्ञात नहीं है।’’

ये भी पढ़ें:T20I सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, वरुण के हाथ 'मायूसी'

दुबई में खेल चुके हैं चक्रवर्ती

भारतीय टीम में दूसरा कलाई का स्पिनर नहीं है और चक्रवर्ती की शानदार फॉर्म उनके पक्ष में काम कर सकती है। जब चक्रवर्ती पिछली बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दुबई की सपाट पिचों पर खेले थे तो उन्हें प्रभाव छोड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। हालांकि, तब से उन्होंने काफी सुधार किया है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। इंग्लैंड की टीम को पिछली सीरीज में चक्रवर्ती के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के विरोधियों में से एक बांग्लादेश है तो भी अक्टूबर में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान इस स्पिनर ने काफी परेशान किया था। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भी उनके खिलाफ खेलने का अधिक अनुभव नहीं है।

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव।

अगला लेखऐप पर पढ़ें