Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Adil Rashid Re claim No 1 Bowler Spot in Latest ICC T20I Rankings Varun Abhishek take big leap Surya Samson suffer loss

ICC Rankings: आदिल फिर बने नंबर-1 टी20 बॉलर, वरुण-अभिषेक की लंबी छलांग; सूर्या-सैमसन का नुकसान

  • Latest ICC T20I Rankings: आदिल रशीद एक बार फिर नंबर वन टी20 इंटरनेशनल गेंदबाज बन गए हैं। वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा को फायदा हुआ है। वहीं, सूर्या और सैमसन को नुकसान झेलना पड़ा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
ICC Rankings: आदिल फिर बने नंबर-1 टी20 बॉलर, वरुण-अभिषेक की लंबी छलांग; सूर्या-सैमसन का नुकसान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद ने आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैकिंग में बादशाहत हासिल कर ली है। वह फिर से नंबर-1 टी20 बॉलर बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन को दूसरे पायदान पर खिसका दिया है। आदिल के खाते में फिलहाल 718 रेटिंग अंक हैं। अकील के 707 अंक हैं। आदिल मौजूदा इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज में किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक तीन मैचों में 56 रन देकर तीन विकेट निकाले हैं। उनका इकॉनमी रेट 5.60 है।

भारत के 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती ने लंबी छलांग लगाई है। वह 25 पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें पर पहुंच गए हैं। उनके 679 अंक हैं। वरुण इंग्लैंड के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में सर्वाधिक 10 विकेट चटकाए हैं। वरुण ने मंगलवार को राजकोट में तीसरे मैच में पांच विकेट हॉल लिया लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को 26 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (666) 13 पायदान ऊपर चढ़कर छठे पर आए गए हैं।

ये भी पढ़ें:पांड्या की मेहनत बेकार, भारत का राजकोट में बंटाधार; इंग्लैंड की उम्मीदें जिंदा

टॉप-10 में भारत के तीन गेंदबाज हैं। पेसर अर्शदीप सिंह (664) संयुक्त रूप से आठवें और स्पिनर रवि बिश्नोई (659) दसवें स्थान पर हैं। स्पिनर अक्षर पटेल (645) पांच नंबर ऊपर 11वें पर पहुंच गए हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई स्टार ट्रेविस हेड (855) को चुनौती देने वाला एक नया खिलाड़ी आ गया है। यह और कोई नहीं बल्कि भारत के युवा बैटर तिलक वर्मा (832) हैं। तिलक को एक स्थान का फायदा हुआ और अब दूसरे पर काबिज हो गए हैं। वह जारी सीरीज में तीन मैचों में 109 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: फीकी रही शमी की वापसी, चक्रवर्ती ने तोड़ा मेंडिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड

युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी लंबी छलांग लगाई है। वह 59 पायदान चढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गए। वह 115 रन बटोर चुके हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (पांच पायदान ऊपर 32वें पर) और बेन डकेट (28 पायदान ऊपर 68वें पर) भी आगे बढ़े हैं। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर संजू सैमसन को नुकसान झेलना पड़ा है। सूर्या चौथे पर कायम हैं लेकिन उनके 25 अंक घट गए। सैमसन 17वें से लुढ़ककर 29वें पर पायदान पर चले गए। दोनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। सैमसन ने 34 और सूर्या ने 26 रन जोड़े हैं। चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें