Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Mohammed Shami international Return Was dull Varun Chakravarthy Break Ajantha Mendis World Record After Fifer

IND vs ENG: फीकी रही मोहम्मद शमी की वापसी, चक्रवर्ती ने 'पंजा' मारकर तोड़ा मेंडिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • India vs England 3rd T20I: मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल वापसी फीकी रही। शमी के कमबैक मैच में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने गदर काटा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: फीकी रही मोहम्मद शमी की वापसी, चक्रवर्ती ने 'पंजा' मारकर तोड़ा मेंडिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी फीकी रही। शमी ने मंगलवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच में तीन ओवर डाले लेकिन कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने राजकोट के मैदान पर कुल 25 रन खर्च किए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शमी को बॉलिंग अटैक की कमान सौंपी थी। उन्हें पेसर अर्शदीप सिंह के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में चुना गया। बता दें कि शमी ने एक साल से अधिक समय बाद इंटरनेशनल मैच खेला।

शमी का टखने का ऑपरेशन हुआ

34 वर्षीय गेंदबाज इससे पहले भारत के लिए नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड फाइनल में खेला था। शमी को चोटिल होने के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा। उनका पिछले साल फरवरी में टखने का ऑपरेशन हुआ था। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जब प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली तो उनकी फिटनेस पर सवाल उठने शुरू हो गए। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने राजकोट में शमी को चांस देकर सभी आशंकाओं को दूर कर दिया।

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने मारा 'पंजा'

शमी के कमबैक मैच में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने गदर काटा। उन्होंने तीसरे टी20 मैच में 'पंजा' मारा। चक्रवर्ती ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 24 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने कप्तान जोस बटलर (24), जेमी स्मिथ (3), ब्रायडन कार्से (3), जेमी ओवरटन (0) और जोफ्रा आर्चर (0) का शइकार किया। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन जुटाए। बेन डकेट ने 51 और लियाम लिविंगस्टोन ने 43 रनों की पारी खेली।

अजंता मेंडिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा

चक्रवर्ती ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में दूसरी बार पांच विकेट हॉल लिया है। वह दो बार फाइफर लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने साथ ही श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। चक्रवर्ती टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार 10 पारियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज (फुल मेंबर नेशन) बन गए हैं। चक्रवर्ती अभी तक 27 विकेट ले चुके हैं। वहीं, मेंडिस ने लगातार 10 पारियों में 26 शिकार किए। लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने 25 विकेट लेने का कारनामा किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें