Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dhruv Jurel gets the best fielder Medal IND vs ENG T20I Series Suryakumar Yadav Said Sorry To Varun Chakravarthy

IND vs ENG टी20 सीरीज में किसे मिला बेस्ट फील्डर मेडल? वरुण चक्रवर्ती को कप्तान सूर्या ने बोला 'सॉरी'

  • भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से जीती। सीरीज समाप्त होने के बाद 24 वर्षीय खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर मेडल से नवाजा गया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG टी20 सीरीज में किसे मिला बेस्ट फील्डर मेडल? वरुण चक्रवर्ती को कप्तान सूर्या ने बोला 'सॉरी'

भारतीय क्रिकेट टीम में बेस्ट फील्डर मेडल देने की परंपरा जारी है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच टी20 मैचों की सीरीज समाप्त होने के बाद भी इस परंपरा का पालन किया गया। भारत के ड्रेसिंग रूम में 24 वर्षीय ध्रुव जुरेल को बेस्ट फील्डर अवॉर्ड से नवाजा गया। वह दो मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे लेकिन कुल 6 कैच लपकते हुए प्रभावी फील्डिंग की। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। इंग्लैंड ने रविवार को पांचवें टी20 में 150 रनों से हार झेली। भारत ने अभिषेक शर्मा (135) की सेंचुरी की बदौलत 247/9 का स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड को 97 रनों पर ढेर किया।

फील्डिंग कोच ने सूर्या से की ये गुजारिश

बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शानदार फील्डिंग करने वाले प्लेयर को अवॉर्ड देना शुरू किया था। जुरेल को बेस्ट फील्डर अवॉर्ड देने का वीडियो बीसीसीआई ने सोमवार को सोशल मीडिया पर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कप्तान सूर्या से सर्वश्रेष्ठ फील्डिर को मेडल देने की गुजारिश की। दिलीप जैसे ही जुरेल का नाम लेने वाले होते हैं तो सूर्या कहते हैं, ''जाता हूं ना, जाता हूं ना।''

ये भी पढ़ें:T20I इतिहास में किसने ठोकी सबसे तेज सेंचुरी? टॉप-5 में अभिषेक शर्मा हैं फिसड्डी

चक्रवर्ती को कप्तान सूर्या ने बोला 'सॉरी'

सूर्यकुमार मेडल लेने के बाद स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की ओर जाते हैं, जहां तिलक वर्मा भी बैठे हैं। लेकिन कप्तान मुड़कर जुरेल की तरफ चले जाते हैं। यह देखकर ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। सूर्या बोलते हैं, ''अच्छा इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज लिखा है। सॉरी, सॉरी।'' इसके बाद, वह जुरेल के गले में मेडल डाल देते हैं। जुरेल पांचवें मुकाबले में सब्स्टीट्यूट फील्डिर के तौर पर उतरे और तीन कैच लिए । चक्रवर्ती ने आखिरी मैच में दो कैच अलावा दो विकेट लिए। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 14 शिकार किए।

कप्तान सूर्यकुमार ने आखिरी मुकाबले के बाद 'शतकवीर' अभिषेक शर्मा की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, ''अभिषेक की पारी देखकर देखकर मजा आया। उनका परिवार भी यहां मौजूद है और मुझे यकीन है कि सभी को उनकी पारी देखकर मजा आया होगा।'' बतौर ओपनर उतरे अभिषेक135 रनों की तूफानी पारी में 7 चौके और 13 छक्के लगाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें