'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज में 9.85 की औसत से कुल 14 विकेट चटकाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज रहे। हालांकि, वरुण के हाथ छोटी सी मायूसी लगी। वह एक द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज दो शिकार से चूक गए। उन्होंने भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह ओवरऑल लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।
एक द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल जेसन होल्डर के नाम दर्ज है। वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर होल्डर ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 9.60 की औसत से 15 शिकार किए थे।
फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर मलावी के सामी सोहेल हैं। उन्होंने 2019 में मोजाम्बिक के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 14 विकेट हासिल किए थे। उनका औसत 11.71 का रहा था।
न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने तब 12.07 की औसत से 13 विकेट झटके थे।
लिस्ट में पांचवें नंबर पर जापान के युवा स्पिनर चार्ल्स हिंज हैं। हिंज ने 2024 में मंगोलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 13 विकेट अपने नाम किए थे।