Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shikhar Dhawan Predicts In Jasprit Bumrah Absence Harshit Rana could have a breakout Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में शमी नहीं, ये खिलाड़ी पूरी करेगा बुमराह की कमी; शिखर धवन की बड़ी भविष्यवाणी

  • शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। धवन का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की कमी युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पूरी कर सकते हैं।

Md.Akram भाषाTue, 18 Feb 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में शमी नहीं, ये खिलाड़ी पूरी करेगा बुमराह की कमी; शिखर धवन की बड़ी भविष्यवाणी

पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना ​​है कि भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह की कमी बहुत खलेगी लेकिन टीम के हालिया फॉर्म और कई मैच विजेता खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनके पास टूर्नामेंट जीतने का शानदार मौका है। यह टूर्नामेंट बुधवार को पाकिस्तान में शुरू होगा जबकि भारत एक दिन बाद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। तेज गेंदबाज बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत की पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान गेंदबाजी में सबसे ज्यादा भार उठाया था।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है रिकॉर्ड? 8 साल पहले उड़ाया था गर्दा

धवन ने मंगलवार को प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कॉलम में लिखा, ‘‘मेरी चिंता यह है कि उन्हें जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी कमी खलेगी और मुझे लगता है कि उन्हें इसका असर दिखेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उनकी सटीकता को दोहराना मुश्किल है। वह बहुत शांत स्वभाव के हैं और इस तरह की बड़ी आईसीसी प्रतियोगिताओं में यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’ हालांकि, धवन ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभमन गिल और हर्षित राणा का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘हर्षित राणा भी टीम में शामिल हो गए हैं और मुझे लगता है कि यह वाकई रोमांचक है - उन पर नजर रखें, मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट में धमाल मचा सकते हैं।’’

ये भी पढ़ें:एक या दो नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये 6 रिकॉर्ड

धवन ने कहा, ‘‘मुझे उनका रवैया पसंद है, वह एक मेहनती खिलाड़ी हैं और उन्हें किसी भी चीज से डर नहीं लगता। वह चुनौतियों को स्वीकार करते हैं और हमने इंग्लैंड सीरीज में देखा है कि वह फॉर्म में हैं। मुझे यकीन है कि वह इस अवसर का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे और अगर वह ऐसा करते हैं तो वह भारत के लिए एक्स फेक्टर साबित हो सकते हैं।’’ हाल के फॉर्म और टीम की ताकत को देखते हुए धवन भारत को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए आशावादी होने के कई कारण हैं। उनके पास बहुत संतुलित टीम है, खासकर बल्ले से - अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। शुभमन गिल के प्रदर्शन में बहुत निरंतरता है और उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है। मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे।’’ धवन ने कहा, ‘‘रोहित शर्मा ने फॉर्म हासिल कर लिया है, विराट कोहली भी हैं। वे एक बेहतरीन टीम हैं और उन्हें रोकना मुश्किल होगा।’’

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़े शिखर धवन, ICC ने सौंपी ये अहम जिम्मेदारी

धवन दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान पाकिस्तान जैसी टीमों को भी नकार नहीं रहे हैं। भारत को पिछले टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। धवन ने कहा, ‘‘मुझे इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका भी बहुत पसंद है। उन्होंने लगातार अच्छा क्रिकेट खेला है और उनके पास इतना बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए सभी जरूरी चीजें हैं- अनुभव, मजबूती और कागिसो रबाडा जैसा एक्स फेक्टर खिलाड़ी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पाकिस्तान भी पसंद है। उन्हें घरेलू परिस्थितियों में हराना मुश्किल होगा और न्यूजीलैंड भी - जो हमेशा ही जीत के करीब रहते हैं।’’

ये भी पढ़ें:यह सब करने के लिए...चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना ये रिकॉर्ड भूले रोहित शर्मा

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में हुई सीरीज में संघर्ष करना पड़ा लेकिन उनके पास कुछ बेहतरीन बल्लेबाज हैं। ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में हैं और मैं स्टीव स्मिथ को खेलते हुए देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं।’’ धवन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 10 पारियों में 77.88 के औसत से 701 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन है जो उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। धवन ने कहा, ‘‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मेरे लिए बहुत मायने रखती है। हमने 2013 में जीत हासिल की और फिर 2017 में फाइनल में पहुंचे और दोनों बार मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी रहा।’’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें