Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yeh Sab Karne ke liye Rohit Sharma forgets ICC events photoshoot Stats before Champions Trophy 2025

यह सब करने के लिए...चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना ये रिकॉर्ड भूले रोहित शर्मा, फिर दो फाइनल की आई याद

  • भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फोटोशूट कराया। कप्तान रोहित शर्मा उससे पहले अपना एक रिकॉर्ड भूल गए। हालांकि, कुछ ही पल में उन्होंने आंकड़े को दुरुस्त किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
यह सब करने के लिए...चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना ये रिकॉर्ड भूले रोहित शर्मा, फिर दो फाइनल की आई याद

रोहित शर्मा काफी भुलक्कड़ हैं। उनकी भूलने की आदत बहुत पुरानी है। वह फोन से लेकर टॉस के दौरान प्लेइंग इलेवन तक भूल चुके हैं। भारतीय कप्तान रोहित अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपना एक रिकॉर्ड भूल गए। हालांकि, उन्होंने कुछ ही पलों में आंकड़े को दुरुस्त कर लिया। दरअसल, यह रिकॉर्ड रोहित के आईसीसी इवेंट फोटोशूट से जुड़ा है। उन्होंने 17वीं बार आईसीसी इवेंट का फोटोशूट कराया है। बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में फोटोशूट कराया है। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित फोटोशूट के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ गए, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने मंगलवार को शेयर किया।

रोहित ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, ''यह आईसीसी इवेंट के लिए मेरा 15वां फोटोशूट है। 9 टी20 वर्ल्ड कप, तीन 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में रहा। तीन चैंपियंस ट्रॉफी हैं।'' इतना बोलने के बाद रोहित को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के फोटोशूट की याद आती है। वह दो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ''वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी तो है। उसका दो है। यह सब करने के लिए, उन्होंने 17 बार बुलाया है।'' रोहित फिर जडेजा से पूछते हैं कि तेरा भी तो उतना ही होगा। जडेजा कहते हैं, ''मैंने 2007 और 2012 का टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला है।'' भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान है। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने सबसे ज्यादा शतक ठोके? टॉप-5 में दो भारतीय

रोहित और जडेजा के वीडियो पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा शानदार खिलाड़ी हैं।'' दूसरे ने कहा, ''रोहित शर्मा हमेशा बड़े मैचों के खिलाड़ी रहे हैं। आईसीसी इवेंट्स में हिटमैन ने धमाल मचाया है।'' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ''रोहित शर्मा बहुत अच्छे और भाग्यशाली खिलाड़ी हैं। वह अब आईसीसी इवेंट में भारत का नेतृत्व कर रहे, जो एक खूबसूरत बात है।'' अन्य ने कहा, ''हर कोई यह आंकड़ा नहीं छू सकता रोहित एक बेहतरीन खिलाड़ी और बेहतरीन कप्तान हैं। वह टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे।'' भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लदेश के खिलाफ। उसके बाद, रोहित ब्रिगेड की 23 फरवरी को पाकिस्तान से टक्कर होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें