Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shikhar Dhawan named event ambassador of ICC Champions Trophy 2025 Sarfaraz Ahmed Shane Watson Tim Southee

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़े शिखर धवन, ICC ने सौंपी ये अहम जिम्मेदारी; दो बार जीत चुके गोल्डन बैट

  • भारत के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इवेंट एंबेसडर बनाया गया है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़े शिखर धवन, ICC ने सौंपी ये अहम जिम्मेदारी; दो बार जीत चुके गोल्डन बैट

पाकिस्तान की मेजबानी वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं। भारत के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ गए हैं। उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। धवन नए रोल में नजर आएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 39 वर्षीय धवन को चैंपियंस ट्रॉफी का इवेंट एंबेसडर नियुक्त किया गया है।

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के कुल चार एंबेसडर बनाए हैं। धवन के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को इवेंट एंबेसडर बनाया गया है। सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। पाकिस्तान ने तब फाइनल में भारत को हराया था। अब आठ साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में गेल का ये रिकॉर्ड तोड़ेंगे कोहली, खुद ही कर दी भविष्यवाणी

एंबेसडर नियुक्त किए गए चारों खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान इस टूर्नामेंट को लेकर कॉलम लिखेंगे और मैचों में भी उपस्थित रहेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में वर्ल्ड की सर्वश्रेष्ठ आठ टीम भाग लेंगी। भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। धवन ने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनना विशेष एहसास है तथा आगामी टूर्नामेंट का दूत के रूप में लुत्फ उठाना बड़ा सम्मान है। यह अपनी तरह की खास प्रतियोगिता है जिससे मेरी कई यादें जुड़ी हैं।’’

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने सबसे ज्यादा शतक ठोके? टॉप-5 में दो भारतीय

धवन ने पिछले साल इंटरनेशनल करिकेट को अलविद कह दिया था। उन्होंने अपने करियर में चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार भाग लिया और दोनों अवसरों पर उन्होंने गोल्डन बैट (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाला पुरस्कार) हासिल किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक 701 रन बनाए हैं। उन्हें 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें