Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chris Gayle Predicts Virat Kohli Will Break His Most Champions Trophy Runs Record Says It is easy for him just

उसके लिए आसान काम…चैंपियंस ट्रॉफी में गेल का ये रिकॉर्ड तोड़ेंगे कोहली, खुद ही कर दी धांसू भविष्यवाणी

  • क्रिस गेल ने विराट कोहली को लेकर एक धांसू भविष्यवाणी की है। गेल ने कहा कि कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में उनका सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी।

Md.Akram भाषाTue, 11 Feb 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
उसके लिए आसान काम…चैंपियंस ट्रॉफी में गेल का ये रिकॉर्ड तोड़ेंगे कोहली, खुद ही कर दी धांसू भविष्यवाणी

वेस्टइंडीज के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना ​​है कि विराट कोहली भले ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हों लेकिन वह अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। कोहली पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में केवल पांच रन बनाए। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोहली के साथ खेल चुके गेल भारतीय बल्लेबाज की खराब फॉर्म से परेशान नहीं हैं।

'आंकड़े इस बात का सबूत हैं'

गेल ने मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘फॉर्म कैसी भी हो वह अब भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। विराट कोहली अब भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। आंकड़े इस बात का सबूत हैं। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने सभी तरह के प्रारूप में कितने शतक लगाए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी क्रिकेटर इस तरह के दौर से गुजरते रहते हैं। मैं जानता हूं कि वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं लेकिन ऐसा होता रहता है। उन्हें खुद पर भरोसा रखकर वापसी करनी होगी।’’

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: हम पर लानत है...विराट कोहली को लेकर ये क्या बोल गए आकाश चोपड़ा?

'रिकॉर्ड तोड़ना आसान काम'

गेल (791) से पूछा गया कि क्या कोहली (529) चैंपियंस ट्रॉफी में उनके सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे, उन्होंने कहा, ‘‘यह उसके लिए बेहद आसान काम है क्योंकि वह इससे लगभग 200 रन दूर है। मुझे नहीं पता कि वह कितने मैच खेलेंगे लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वह 200 से अधिक रन बनाएगा। मुझे पूरा यकीन है कि वह शतक लगाएगा।’’ रोहित शर्मा ने वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने का गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान को शहर का नया बादशाह करार दिया।

ये भी पढ़ें:रोहित ने फ्लॉप शो पर लगाया फुल स्टॉप, ठोकी तूफानी सेंचुरी; तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

'हमेशा नया खिलाड़ी चाहिए'

उन्होंने कहा, ‘‘रोहित को बधाई। खेल को मनोरंजन करने वाला हमेशा नया खिलाड़ी चाहिए। रोहित पिछले कई वर्षों से क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन कर रहा है। उसके साथ मैंने भी ऐसा किया। रोहित अभी शहर का नया बादशाह है और उम्मीद है कि वह और छक्के लगाएगा।’’ गेल ने इस पर निराशा जताई कि वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘यह निराशा जनक है कि वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रही है लेकिन इस टूर्नामेंट की वापसी हुई है जो अच्छी बात है।’’ इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इसके साथ ही कहा कि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सेमी फाइनल में जगह बना सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें