Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hum Par laanat Hai Aakash Chopra Said big thing about Virat Kohli after IND vs ENG 2nd ODI

हम पर लानत है...विराट कोहली को लेकर ये क्या बोल गए आकाश चोपड़ा? लगाए बैठे हैं 82 वाली उम्मीद

  • विराट कोहली इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे वनडे में सस्ते में पवेलियन लौटे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोहली को लेकर ऐसी बात कही है, जो फैंस का सीना चौड़ा कर देगी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
हम पर लानत है...विराट कोहली को लेकर ये क्या बोल गए आकाश चोपड़ा? लगाए बैठे हैं 82 वाली उम्मीद

भारत ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 4 विकेट से विजयी परचम फहराया। कटक में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (119), शुभमन गिल (60), श्रेयस अय्यर (41) से लेकर अक्षर पटेल (41) का बल्ला चला। पहले वनडे में घुटने में सूजन के कारण बाहर रहने वाले विराट कोहली ने वापसी की लेकिन सस्ते में पवेलियन लौटे। उन्होंने तीन नंबर पर उतरने के बाद 8 गेंदों में 5 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल है।

फैंस को कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन 20वें ओवर में स्पिनर आदिल रशीद का शिकार बन गए। उन्होंने विकेटकीपर फिल साल्ट को कैच थमाया। कोहली भले ही सस्ते में आउट हो गए लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऐसी बात कही है, जो फैंस का सीना चौड़ा कर देगी। उन्होंने साथ ही अहमदाबाद में 82वें इंटरनेशनल शतक की उम्मीद जताई। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित होगा। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है।

ये भी पढ़ें:DJ वाले बाबू गाना मत बजाओ...लाइव मैच के दौरान भड़के रोहित शर्मा, वीडियो वायरल

आकाश ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप किया गया और कोहली प्लेइंग इलेवन में आए। कोहली आते हैं पर रन नहीं बनाते। कोहली एक बार फिर आउट हो जाते हैं। वह आदिल के खिलाफ आउट हुए। वह आदिल के सामने पहले भी आउट हुए हैं। वह बाहरी किनारा लगने के बाद पवेलियन लौटे। वह खुश नहीं थे। सारे बॉक्स टिक हो रहे हैं लेकिन एक बॉक्स अभी भी टिक नहीं हुआ है, वो है कोहली का फॉर्म। उन्होंने जितनी गेंद खेलीं, उतना ठीक लगे।

ये भी पढ़ें:रोहित का शतक बटलर ब्रिगेड के 'सीने में धंसा', इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''मैं, विश्लेषण नहीं करूंगा कि विराट ने बैकफुट पर एक शॉट अच्छा मारा था। विराट उससे कहीं ज्यादा बड़े हैं। अगर हम उनके एक शॉट की बात करने लगे और तारीफ करेंगे तो हम पर लानत है। उनका रुतबा बहुत बड़ा है। वह सेंचुरी मशीन हैं। वह 81 शतक लगा चुके हैं। हम भी 82वें शतक का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि विराट अहमदाबाद में यह कमाल करें। उन्हें रन बनाने पड़ेंगे क्योंकि नंबर-3 बहुत ही महत्वपूर्ण पोजिशन है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें