Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Highlights Rohit Sharma Hits Historic Century in 2nd ODI Buttler Led England Make embarrassing World Record

कटक वनडे: रोहित का शतक बटलर ब्रिगेड के 'सीने में धंसा', इंग्लैंड ने बनाया हार का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी विजयी परचम फहराया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक ठोका। इंग्लैंड ने हार का एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
कटक वनडे: रोहित का शतक बटलर ब्रिगेड के 'सीने में धंसा', इंग्लैंड ने बनाया हार का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय बढ़त कायम कर ली है। भारत ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में चार विकेट से विजयी परचम फहराया। भारत ने 305 रनों का लक्ष्य 44.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। 37 वर्षीय रोहित प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से 90 गेंदों में 119 रन निकले, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं।

रोहित 30 की उम्र के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने 36वां शतक मारा है। रोहित ने महान बल्लेबाज सचिन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 30 की उम्र के बाद 35 शतक जमाए। रोहित साथ ही सेंचुरी जड़ने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। रोहित का शतक जोस बटलर ब्रिगेड के सीने में खंजर की तरह धंसा और अच्छ स्कोर खड़ने करने के बावजूद हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने हार का एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़ें:रोहित ने फ्लॉप शो पर लगाया फुल स्टॉप, ठोकी तूफानी सेंचुरी; तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

दरअसल, इंग्लैंड वनडे में 300 प्लस रन बनाने के बाद सबसे ज्यादा मैच हार वाली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने 99 मैचों में 300+ रन जुटाने के बाद 28 बार शिकस्त का मुंह देखा है। इंग्लैंड ने टीम इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 136 वनडे में 300 प्लस रन बनाने के बाद 28 मर्तबा हार का सामना किया। इसके बाद, लिस्ट में वेस्टइंडीज (62 में 23) और श्रीलंका (87 में 19) हैं। इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से लगातार चौथी 50 ओवर फॉर्मेट की सीरीज गंवाई है। वहीं, इंग्लैंड टीम पिछले 20 सालों में भारत में लगातार सातवीं वनडे सीरीज हारी है।

ये भी पढ़ें:घायल योद्धा कभी...'गेम चेंजर' रोहित शर्मा के शतक पर उमड़ा फैंस का प्यार

रोहित ने कटक वनडे में भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने शुभमन गिल (60 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। रोहित ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर 26वें ओवर में आदिल रशीद की गेंद पर लांग ऑफ में खूबसूरत छक्का जड़कर सैकड़ा पूरा किया और सुकून की सांस ली, जो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। उन्होंने 76 गेंद में शतक कंप्लीट किया। इससे पहले,स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 304 रन पर समेटा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें