Hindi Newsक्रिकेटRanji Trophy Highlights : दिल्ली के खिलाफ रेलवे की पहली पारी सिमटी, दूसरे दिन कोहली करेंगे बैटिंग

Ranji Trophy Highlights : दिल्ली के खिलाफ रेलवे की पहली पारी सिमटी, दूसरे दिन कोहली करेंगे बैटिंग

Ranji Trophy 2025 Delhi vs Railways: रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के 16 मुकाबले आज से शुरू हो गए हैं। दिल्ली वर्सेस रेलवे रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन रेलवे ने 241 रन बनाए।

Ranji Trophy Highlights : दिल्ली के खिलाफ रेलवे की पहली पारी सिमटी, दूसरे दिन कोहली करेंगे बैटिंग

Virat Kohli Delhi vs Railways Ranji Match

Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Thu, 30 Jan 2025 05:36 PM
हमें फॉलो करें

Ranji Trophy Match Delhi vs Railways: रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के 16 मुकाबले आज यानी गुरुवार 30 जनवरी से शुरू हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चित मुकाबला दिल्ली वर्सेस रेलवे के बीच हो रहा है, जिसमें विराट कोहली हिस्सा ले रहे हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रेलवे ने पहली पारी में 241 रन बनाए हैं। दिल्ली ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं। टीम अब भी 200 रन पीछे हैं। मैच के दूसरे दिन कोहली बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

विराट कोहली 12 साल से ज्यादा लंबे इंतजार के बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे हैं। इसके अलावा मुंबई वर्सेस मेघालय मैच और विदर्भ वर्सेस हैदराबाद मैच सबसे ज्यादा रोमांचक होने वाला है। मुंबई ने मेघालय को 86 रन पर ढेर कर दिया है।

30 Jan 2025, 05:12:51 PM IST

Ranji Trophy LIVE Score: दिल्ली ने बनाए 41 रन

Ranji Trophy LIVE Score: दिल्ली ने पहले दिन स्टंप तक एक विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं। दिल्ली अभी 200 रन से पीछे है। यश धुल 17 और सनत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

30 Jan 2025, 04:19:09 PM IST

Ranji Trophy LIVE Score: रेलवे की पारी सिमटी

Ranji Trophy LIVE Score: रेलवे की पहली पारी 241 के स्कोर पर सिमट गई है। उपेंद्र यादव 177 गेंद में 95 रन बनाकर आउट हुए।

30 Jan 2025, 03:54:23 PM IST

Ranji Trophy LIVE Score: केएल राहुल हुए फेल

केएल राहुल ने 37 गेंदों में 26 रन चार चौकों की मदद से बनाए। वे पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे। लोकेश राहुल कर्नाटक और हरियाणा के बीच जारी मैच में कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं।

30 Jan 2025, 03:22:16 PM IST

Ranji Trophy LIVE Score: सिराज को मिला सिर्फ एक विकेट

मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम से बाहर होने के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। उन्होंने 18 ओवर गेंदबाजी की, जिनमें 7 ओवर मेडेन रहे। कुल 47 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। ये मुकाबला हैदराबाद का विदर्भ के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में जारी है।

30 Jan 2025, 03:19:35 PM IST

Ranji Trophy LIVE Score: कुलदीप को मिली सफलता

कुलदीप यादव को आखिरकार सफलता मिल गई है। मध्य प्रदेश के खिलाफ जारी मैच में उत्तर प्रदेश को अभी तक एकमात्र सफलता मिली है और वह कुलदीप ने ही दिलाई है, जो काफी समय के बाद क्रिकेट में वापसी किए हैं।

30 Jan 2025, 02:55:51 PM IST

Ranji Trophy LIVE Score: रेलवे के गिरे 7 विकेट, सैनी ने मचाई सनसनी

Delhi vs Railways LIVE Score: दिल्ली और रेलवे के बीच जारी मैच में दिल्ली ने सात विकेट रेलवे के गिरा दिए। छठे विकेट के लिए दिल्ली को इंतजार करना पड़ा, लेकिन सातवां विकेट अगली ही गेंद पर नवदीप सैनी ने दिला दिया। नवदीप सैनी तीन विकेट निकाल चुके हैं।

30 Jan 2025, 01:37:28 PM IST

Ranji Trophy LIVE Score: सिराज-कुलदीप फीके

हैदराबाद के लिए खेल रहे मोहम्मद सिराज और यूपी के लिए खेल रहे कुलदीप यादव दोनों अब तक फीके नजर आए। दोनों ने काफी ओवर गेंदबाजी की, लेकिन कोई भी विकेट दोनों को नहीं मिला है।

30 Jan 2025, 01:36:10 PM IST

Ranji Trophy LIVE Score: दिल्ली को छठे विकेट की तलाश

40 ओवर के बाद रेलवे की टीम का स्कोर 129 रन पर 5 विकेट है। दिल्ली की टीम को अब छठे विकेट की तलाश है। उपेंद्र यादव और कर्ण शर्मा के बीच एक साझेदारी पनप चुकी है।

30 Jan 2025, 12:56:57 PM IST

Ranji Trophy LIVE Score: विराट कोहली के पास पहुंचा फैन

रेलवे की पारी के दौरान एक फैन विराट कोहली से मिलने और उनके पैर छूने के लिए मैदान पर पहुंच गया। फैन हाथ जोड़़कर विराट कोहली से मिला और उनके पैरों में गिर पड़ा। हालांकि, जल्द ही सिक्योरिटी वाले मैदान पर पहुंच गए और फैन को पकड़कर मैदान से बाहर कर दिया।

30 Jan 2025, 12:24:10 PM IST

Ranji Trophy LIVE Score: मेघालय 86 रन पर ढेर

Mumbai vs Meghalaya LIVE Score: मेघालय की टीम 24.3 ओवर में 86 रन पर ऑलआउट हो गई। शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए 4 विकेट निकाले, जिसमें एक हैट्रिक शामिल है। वहीं, तीन विकेट मोहित अवस्थी को मिले और दो सफलताएं सिलवेस्टर डिसूजा को मिलीं। मेघालय के 6 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला। 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे, लेकिन टीम 100 रनों तक नहीं पहुंच सकी।

30 Jan 2025, 11:36:54 AM IST

Ranji Trophy 2025 LIVE: मोनी ग्रेवाल ने झटके 2 विकेट

Delhi vs Railways LIVE Score: दिल्ली के लिए मोनी ग्रेवाल ने दो विकेट झटके और जल्द ही रेलवे पर शिकंजा फंसा। रेलवे की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है। भारी संख्या में स्टेडियम पहुंचे विराट कोहली के फैंस को उनको बल्लेबाजी करते हुए देखने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए पहले रेलवे की टीम को दिल्ली को ऑलआउट करना होगा।

30 Jan 2025, 11:30:51 AM IST

Ranji Trophy 2025 LIVE: मुंबई को मिले अब तक 7 विकेट, मेघालय की हालत खराब

Mumbai vs Meghalaya LIVE Score: मेघालय के 7 विकेट 40 रन पर गिर चुके हैं। अभी 15 ओवर का खेल ही हुआ है। मुंबई इस मैच में अच्छी स्थिति में है। हालांकि, बड़ी जीत के साथ-साथ मुंबई को नॉकआउट में प्रवेश करने के लिए अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने हैट्रिक ली है।

30 Jan 2025, 11:29:16 AM IST

Ranji Trophy 2025 LIVE: दिल्ली को चौथे विकेट का इंतजार

Delhi vs Railways LIVE Score: दिल्ली की टीम को चौथे विकेट का इंतजार है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी मुकाबले में रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम को तीन विकेट मिले हैं, लेकिन चौथे विकेट की तलाश टीम को है। भारी संख्या में इस मैच को देखने के लिए फैंस पहुंचे हैं।

30 Jan 2025, 10:28:09 AM IST

Ranji Trophy 2025 LIVE: उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे कुलदीप यादव

Madhya Pradesh vs Uttar Pradesh LIVE Score: लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव भी रपजी मैच में उतरे हैं। वे उत्तर प्रदेश के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेल रहे हैं। वे इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे।

30 Jan 2025, 10:19:39 AM IST

Ranji Trophy LIVE Score: मेघालय ने खोए 6 विकेट; शार्दुल की हैट्रिक

Mumbai vs Meghalaya LIVE Score: शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए मस्ट-विन गेम में मेघालय की कमर तोड़ दी। पहले 6 विकेट महज 4 रन के अंदर मेघालय ने खो दिए। शार्दुल को हैट्रिक मिली और मुंबई की टीम बड़े अंतर से इस मैच को जीत सकती है।

30 Jan 2025, 10:12:28 AM IST

Ranji Trophy LIVE Score: दिल्ली को मिले 3 विकेट

Delhi vs Railways LIVE Score: सातवें ओवर के खत्म होने से पहले ही रेलवे की टीम ने 3 विकेट खो दिए हैं। दिल्ली के लिए दो विकेट सिद्धांत शर्मा ने और एक विकेट नवदीप सैनी ने निकाला है। दिल्ली की टीम कंडीशन्स का अच्छा फायदा उठा रही है।

30 Jan 2025, 10:03:36 AM IST

Ranji Trophy LIVE Score: खचाखच भरे हैं कुछ स्टैंड्स

जैसी उम्मीद थी, उससे भी कहीं ज्यादा दर्शक विराट कोहली का रणजी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के कुछ स्टैंड्स खचाखच भरे हुए हैं।

30 Jan 2025, 09:28:17 AM IST

Ranji Trophy LIVE Score: मुंबई ने भी चुनी गेंदबाजी

मुंबई की टीम ने भी गेंदबाजी चुनने का फैसला किया है। मेघालय के खिलाफ मुंबई के लिए बड़े अंतर से जीतना जरूरी है और अन्य टीमों के मैचों के नतीजों पर भी टीम को नॉकआउट में पहुंचने के लिए निर्भर रहना होगा।

30 Jan 2025, 09:24:38 AM IST

Ranji Trophy LIVE Score: दिल्ली और रेलवे की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बडोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल और सिद्धांत शर्मा

रेलवे: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी और कुणाल यादव

30 Jan 2025, 09:12:45 AM IST

Ranji Trophy LIVE Score: दिल्ली ने चुनी गेंदबाजी

दिल्ली की टीम के कप्तान आयुष बडोनी ने रेलवे के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। ऐसे में विराट कोहली के फैंस शायद आज अपने स्टार क्रिकेटर को बल्लेबाजी करते हुए देख नहीं पाएंगे।

30 Jan 2025, 08:40:33 AM IST

Ranji Trophy LIVE Score: दिल्ली में स्टेडियम के बाहर भीड़

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली वर्सेस रेलवे मैच खेला जाना है। इस मैच में विराट कोहली खेलेंगे। मुकाबले को देखने के लिए फैंस भारी संख्या में पहुंचे हैं। गेट खुलने का इंतजार किया जा रहा है।

30 Jan 2025, 08:28:54 AM IST

Ranji Trophy LIVE Score: विराट आज उतरेंगे मैदान पर

विराट कोहली 12 साल से ज्यादा लंबे समय के बाद आज रणजी ट्रॉफी खेलने उतरेंगे। दिल्ली वर्सेस रेलवे मैच में वे दिल्ली के लिए खेलेंगे।

IND vs PAK Live score लेटेस्ट Hindi News , क्रिकेट न्यूज , आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी , चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल , चैम्पियंस ट्रॉफी शेड्यूल से जुड़ी खबरें और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा रन , चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |