KKR vs GT Live score: शुभमन गिल मैन ऑफ द मैच
KKR vs GT Live score: शानदार 90 रनों की पारी के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

KKR vs GT Live score:
KKR vs GT Highlights: कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 39 रन से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इस जीत से टाइटंस के आठ मैच में 12 अंक हो गए हैं और उसने अंक तालिका के शीर्ष पर दो अंक की बढ़त बना ली है। नाइट राइडर्स की टीम छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है।
नाइट राइडर्स की टीम टाइटंस के 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान अजिंक्य रहाणे (50) के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी। अंगकृष रघुवंशी 13 गेंद में नाबाद 27 रन बनाकर रहाणे के बाद दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। राशिद खान (25 रन पर दो विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (25 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स की टीम कभी लक्ष्य के करीब पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी। साई किशोर (19 रन पर एक विकेट), मोहम्मद सिराज (32 रन पर एक विकेट), वाशिंगटन सुंदर (36 रन पर एक विकेट) और इशांत शर्मा (18 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के लिए गिल ने 55 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 90 रन की पारी खेलने के अलावा सुदर्शन (52) के साथ पहले विकेट के लिए 114 और जोस बटलर (नाबाद 41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। इसकी बदौलत टाइटंस ने तीन विकेट पर 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सुदर्शन ने 36 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा जबकि बटलर ने 23 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे।
GT : 198/3 (20)
KKR : 159/8 (20)
KKR vs GT Live score: शुभमन गिल मैन ऑफ द मैच
KKR vs GT Live score: शानदार 90 रनों की पारी के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
KKR vs GT Live score: GT ने तोड़ा KKR का दिल
KKR vs GT Live score: आखिर केकेआर का दिल टूट ही गया। गुजरात टाइटंस ने उसे घरे में घुसकर 39 रनों से हरा दिया। यह हार केकेआर के लिए काफी चुभने वाली रहेगी। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ी पारी खेली। केकेआर के लिए कप्तान रहाणे ने भी दम दिखाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की सीमारेखा के पार नहीं ले जा सके।
KKR vs GT Live score: ईशांत ने किया रिंकू सिंह को चलता
KKR vs GT Live score: रिंकू सिंह अब मैच भला क्या ही जिताते, लेकिन थोड़े रोमांच की आशा जरूर रही होगी कोलकाता के दर्शकों को। लेकिन अनुभवी ईशांत शर्मा ने 20वें ओवर में उस आशा को भी तोड़ दिया। रिंकू ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन ईशांत ने गेंद की रफ्तार कम कर दी थी। गेंद आसमान में टंग गई और कप्तान शुभमन ने आसान कैच ले लिया।
KKR vs GT Live score: प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया केकेआर को डबल शॉक
KKR vs GT Live score: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने केकेआर को डबल शॉक दिया है। पहले तो उन्होंने रमनदीप को अपनी ही गेंद पर कैच किया। इसके बाद मोइन अली को भी कैच आउट करा दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब हार की कगार पर खड़ी है।
KKR vs GT Live score: करामाती राशिद खान के शिकार बने रसेल
KKR vs GT Live score: केकेआर की सबसे बड़ी उम्मीद टूट चुकी है। गुजरात टाइटंस के करामाती राशिद खान ने खतरनाक आंद्रे रसेल को अपनी गेंदबाजी पर फंसा लिया। रनों के लिए छटपटाते रसेल गेंद कनेक्ट नहीं कर सके और आखिर बटलर ने उन्हें स्टंप कर दिया।
KKR vs GT Live score: जीत के लिए केकेआर को चढ़ना होगा पहाड़
KKR vs GT Live score: केकेआर को अगर गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह मैच जीतना है तो उन्हें पहाड़ चढ़ना होगा। 28 गेंदों में कोलकाता को 85 रनों की जरूरत है। हालांकि जब तक आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की जोड़ी मैदान पर है, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक हल्की सी उम्मीद कायम रहेगी।
KKR vs GT Live score: वॉशिंगटन सुंदर को अजिंक्य रहाणे ने फंसाया
KKR vs GT Live score: केकेआर की पारी को रफ्तार देने की कोशिश में जुटे कप्तान अजिंक्या रहाणे वॉशिंगटन सुंदर के शिकार बन गए। सुंदर ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकर रहाणे को ललचाया। रहाणे बाहर निकलकर आए और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। वह समय पर वापसी नहीं कर सके और विकेट के पीछे खड़े जॉस बटलर ने उन्हें स्टंप कर दिया।
KKR vs GT Live score: अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी
KKR vs GT Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी पारी खेली है। उन्होंने 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रहाणे का अर्धशतक 13वें ओवर में आया। यह ओवर गुजरात टाइटंस के गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर कर रहे थे।
KKR vs GT Live score: वेंकटेश अय्यर आउट
KKR vs GT Live score: लक्ष्य की बढ़ने की कोशिश में जुटी कोलकाता नाइट राइडर्स की रफ्तार पर फिर से ब्रेक लगा है। इस बार साई किशोर ने वेंकटेश अय्यर को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया है। इस तरह केकेआर को तीसरा झटका लगा है। वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदों पर 14 रन बनाए।
KKR vs GT Live score: अजिंक्या रहाणे ने पकड़ी रफ्तार
KKR vs GT Live score: केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपना गियर बदल लिया है। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर शानदार छक्का लगाया। कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 11 ओवर पूरे हो चुके हैं। 11 ओवर में उसने 2 विकेट पर 81 रन बनाए हैं। बची 54 गेंदों पर केकेआर 118 रन चाहिए।
KKR vs GT Live score: आठ ओवर का खेल खत्म
KKR vs GT Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आठ ओवर का खेल खत्म हो चुका है। इन आठ ओवरों में केकेआर ने दो विकेट गंवाकर 52 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे और उपकप्तान वेंकटेश अय्यर फिलहाल मैदान पर जमे हुए हैं।
KKR vs GT Live score: राशिद खान आए, राशिद खान छाए
KKR vs GT Live score: राशिद खान पावर प्ले का अंतिम ओवर करने आए और गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका दे दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर सुनील नारायण ने ऑन साइड में शॉट खेला और राहुल तेवतिया ने कैच पकड़ लिया।
KKR vs GT Live score: नारायण से पिटाई खाने के बाद वापसी में जुटे सिराज
KKR vs GT Live score: मोहम्मद सिराज गुजरात जायंट्स की तरफ से पांचवां ओवर करने आए। सुनील नारायण ने उनकी पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगा दिया। हालांकि इसके बाद मोहम्मद सिराज ने वापसी की भरपूर कोशिश की। पांच ओवर के बाद केकेआर का स्कोर है एक विकेट के नुकसान पर 42 रन।
KKR vs GT Live score: रहाणे के बल्ले से निकल रहे रन
KKR vs GT Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे गुजरात टाइटंस के खिलाफ अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। रहाणे ने फॉर्म में चल रहे गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में दो चौके लगाकर अपनी टीम को जरूरी तेजी दी।
KKR vs GT Live score: ईशांत शर्मा के पहले ओवर में बने रन
KKR vs GT Live score: गुजरात टाइटंस की तरफ से दूसरा ओवर ईशांत शर्मा लेकर आए। उनके इस ओवर में कुल 10 रन बने। इसमें एक चौका सुनील नारायण ने जबकि दूसरा चौका अजिंक्य रहाणे ने लगाया।
KKR vs GT Live score: सिराज ने दिया केकेआर को पहला झटका
KKR vs GT Live score: मोहम्मद सिराज ने केकेआर को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज को चलता कर दिया है। गेंद तीनों स्टंप्स के सामने गुरबाज के पैड से टकराई और अंपायर ने आउट दे दिया। गुरबाज ने सुनील नारायण से सलाह के बाद डीआरएस लिया, लेकिन फैसला आउट का ही रहा।
KKR vs GT Live score: केकेआर अब शुरू करेगा लक्ष्य का पीछा
KKR vs GT Live score: केकेआर के सामने 199 रन का लक्ष्य, अपना होम ग्राउंड और निगाहों में प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर पहुंचने की चाहत। लेकिन इन सबके बीच में हैं गुजरात टाइटंस के गेंदबाज। इनमें करामाती राशिद खान हैं तो मोहम्मद सिराज का जोश है और साथ ही है ईशांत शर्मा का अनुभव। चलिए, देखते हैं क्या होता है अगले 20 ओवरों में...
KKR vs GT Live score: बटलर-शाहरुख ने दिखाया दम
KKR vs GT Live score: अंतिम ओवर में जॉस बटलर और शाहरुख खान ने दमदार हाथ दिखाया। हालांकि दोनों मिलकर गुजरात टाइटंस की पारी को 200 रन के पार नहीं पहुंचा पाए। शाहरुख ने कवर्स की दिशा में अच्छा शॉट खेला था, लेकिन अच्छी फील्डिंग के चलते गेंद बाउंड्री तक पहुंची नहीं। केकेआर को यह मैच जीतने के लिए 199 रन बनाने होंगे।
KKR vs GT Live score: राहुल तेवतिया भी लौटे पवेलियन
KKR vs GT Live score: शुभमन गिल के बाद राहुल तेवतिया भी आउट हो गए हैं। हर्षित राणा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में तेवतिया बाउंड्री के करीब ऑफ साइड में रमनदीप के हाथों में कैच थमा बैठे। इसके बाद गुजरात टाइटंस की 200 के पार जाने की उम्मीद भी टूटती नजर आ रही है।
KKR vs GT Live score: सेंचुरी से चूके कप्तान शुभमन गिल
KKR vs GT Live score: गुजरात को शुभमन गिल के रूप में दूसरा झटका लगा है। वह सेंचुरी से चूक गए। उन्होंने 55 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली। गिल को वैभव अरोड़ा ने 18वें ओवर में रिंकू सिंग के साथ कैच कराया। उन्होंने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप की।
KKR vs GT Live score: शतक की ओर शुभमन गिल
KKR vs GT Live score: शुभमन गिल शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वह 50 गेंदों में 80 रन बना चुके हैं। बटलर 26 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।
KKR vs GT Live score: वैभव अरोड़ा ने कैच भी छोड़ा और चौका भी दिया
KKR vs GT Live score: केकेआर की फील्डिंग इस मैच में खास नहीं रही है। वैभव अरोड़ा ने इस बार बेहद आसान कैच छोड़ा है। जॉस बटलर ने बड़ा शॉट खेला था, गेंद हवा में ऊंची थी। लेकिन ऑफ साइड में बाउंड्री पर खड़े वैभव कैच लपक नहीं पाए। सिर्फ कैच ही नहीं छोड़ा, बल्कि चौका भी दे दिया।
KKR vs GT Live score: वरुण ने किया जॉस के जोश को कंट्रोल
KKR vs GT Live score: जॉस बटलर ने आंद्र रसेल की गेंदों को कूटना शुरू किया तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गेंद थमाई मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को। वरुण ने जॉस के जोश को कंट्रोल किया है। उन्होंने इस ओवर में मात्र 3 ही रन खर्च किए।
KKR vs GT Live score: आंद्रे रसेल का कमाल
KKR vs GT Live score: विकेटों के लिए तरस रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी में परिवर्तन सही साबित हुआ। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आंद्रे रसेल को गेंद थमाई और उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर साई सुदर्शन को विकेट के पीछे रहमानुल्ला गुरबाज के हाथों कैच करा दिया। सुदर्शन ने 36 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली।
KKR vs GT Live score: केकेआर की खराब फील्डिंग
KKR vs GT Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दबाव में नजर आ रही है। इसका असर फील्डिंग में दिखा है। पहले वैभव अरोड़ा ने एक मौका गंवाया। फिर ऑफ साइड में गेंद फील्डर से मिस हुई और गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को एक अतिरिक्त रन मिला।
KKR vs GT Live score: शुभमन और सुदर्शन की फिफ्टी
KKR vs GT Live score: शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। गिल ने जहां 34 गेंद, वहीं सुदर्शन ने 33 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज बिल्कुल बेअसर नजर आ रहे हैं। 11 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी नुकसान के 104 रन है।
KKR vs GT Live score: सुनील की फ्री हिट के तोहफ को सुदर्शन न कबूला?
KKR vs GT Live score: जीटी की पारी के 10 ओवर खत्म हो चुके हैं। 10वें ओवर की आखिरी गेंद सुनील नारायण ने नो बॉल कर दी। इसके बाद साई सुदर्शन को फ्री हिट का तोहफा मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए।
KKR vs GT Live score: नौ ओवर में 79 रन
KKR vs GT Live score: अभी तक अजिंक्य रहाणे की कोई रणनीति काम नहीं आई है। गुजरात टाइटंस ने नौ ओवर में 79 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन और शुभमन गिल केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर्स, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण को बेखौफ अंदाज में खेल रहे हैं।
KKR vs GT Live score: दोनों छोर से मिस्ट्री स्पिनर्स का जाल
KKR vs GT Live score: अब दोनों छोर से केकेआर ने मिस्ट्री स्पिनर्स का जाल बिछा दिया है। सुनील नारायण का ओवर खत्म होने के बाद अब अगला ओवर वरुण चक्रवर्ती डाल रहे हैं। देखना है शुभमन और सुदर्शन की बल्लेबाजी की रफ्तार पर कितनी लगाम लगती है?
KKR vs GT Live score: कितना असरदार होंगे सुनील नारायण
KKR vs GT Live score: गुजरात जायंट्स के ओपनर्स शुभमन गिल और साई सुदर्शन का आक्रामक अंदाज। केकेआर के कप्तान अब आक्रमण में लेकर आए हैं अपने सबसे अहम हथियार सुनील नारायण को। देखना यह है कि सुनील कितने असरदार होंगे?
KKR vs GT Live score: मोइन अली पर बरसे शुभमन गिल
KKR vs GT Live score: पावरप्ले खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला खूब बोल रहा है। मोइन अली की पहली ही गेंद पर शुभमन ने छक्का लगाया। अगली दो गेंदों पर लगातार चौके लगाकर बाउंड्रीज की बरसात कर दी।
KKR vs GT Live score: मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री, पॉवरप्ले खत्म
KKR vs GT Live score: छठवें ओवर में केकेआर के कप्तान लेकर आए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को। वरुण ने काफी हद तक कंट्रोल किया और मात्र सात ही रन दिया।
KKR vs GT Live score: हर्षित राणा ने लुटाए 12 रन
KKR vs GT Live score: पांचवें ओवर में केकेआर के कप्तान हर्षित राणा को लेकर आए। हालांकि उनका स्वागत भी गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने दो चौकों से किया। हर्षित राणा ने 12 रन लुटा दिए।
KKR vs GT Live score: मोइन अली ने चौथे ओवर में रोके रन
KKR vs GT Live score: केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मोइन अली पर भरोसा दिखाया और इसका फल भी मिला। चौथे ओवर में मोइन ने मात्र दो रन खर्च किए। चार ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर है। 26 बिना किसी नुकसान के। मैदान में साई सुदर्शन और शुभमन गिल मौजूद हैं।
KKR vs GT Live score: सुदर्शन के बल्ले से निकल रहे रन
KKR vs GT Live score: तीसरे ओवर में वैभव अरोड़ा लौटे जरूर, लेकिन रन रोकने में नाकाम रहे। सुदर्शन के बल्ले से रन निकल रहे हैं और गुजरात टाइटंस ने 12 रन जोड़े तीसरे ओवर में।
KKR vs GT Live score: दूसरे ओवर में मोइन अली की नहीं चली
KKR vs GT Live score: अजिंक्य रहाणे ने मोइन अली को दूसरा ही ओवर सौंपा जरूर, लेकिन शुभमन गिल और साई सुदर्शन पर बहुत असर नहीं पड़ा। दोनों ने आसानी से खेलते हुए 8 रन जुटा लिए। अली की अंतिम गेंद पर सुदर्शन ने ऑफ साइड में चौका भी लगाया।
KKR vs GT Live score: मोइन अली मचाएंगे खलबली?
KKR vs GT Live score: केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरे ओवर में सीधे स्पिन का रुख कर लिया है। गेंदबाजी आक्रमण पर लाया गया है मोइन अली को। क्या मोइन अली यहां पर कुछ खलबली मचा सकते हैं?
KKR vs GT Live score: वैभव अरोड़ा ने डाला केकेआर की तरफ से पहला ओवर
KKR vs GT Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से पहला ओवर तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने डाला। शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी मैदान में मौजूद है। पहले ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने चार रन जोड़े। वाइड से शुरुआत करने के बाद वैभव अरोड़ा की अच्छी वापसी।
KKR vs GT Live score: मोइन अली लाएंगे लक फैक्टर?
KKR vs GT Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस का मैच शुरू ही होने वाला है। आइए आपको एक दिलचस्प जानकारी देते हैं। केकेआर ने इस सीजन में वह सभी मैच जीते हैं, जिसमें मोइन अली खेले हैं। क्या आज भी कोलकाता के लिए मोइल का लक फैक्टर काम आएगा?
KKR vs GT Live score: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
KKR vs GT Live score: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
इंपैक्ट सब: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, करीम जन्नत, अरशद खान