धोनी के किले में युजवेंद्र चहल ने ली हैट्रिक, एक ही ओवर में झटके 4 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली। उनकी आईपीएल में ये दूसरी हैट्रिक है। आईपीएल 2023 के बाद ये पहली हैट्रिक है। चहल ने मैच के दौरान एक ही ओवर में चार विकेट लिए।
Yuzvendra Chahal hat trick in ipl 2025: पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक ली। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान उन्होंने आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक ली। आईपीएल में 2023 के बाद ये पहली हैट्रिक है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट करके हैट्रिक पूरी की।
युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में तीन ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने पारी के 19वें ओवर में एमएस धोनी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर तीन खिलाड़ियों को आउट करके आईपीएल में अपनी दूसरी हैट्रिक पूरी की। चेन्नई सुपर किंग्स के 19वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने एमएस धोनी को दूसरी गेंद पर आउट किया। चौथी गेंद पर चहल ने दीपक हुड्डा को कैच आउट करवाया। पांचवीं गेंद पर अंशुल कंबोज क्लीन बोल्ड हुए और फिर अंतिम गेंद पर नूर अहमद बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए।
स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल की पहली हैट्रिक ली थी। चहल ने आईपीएल में दो हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नाम दर्ज करवा लिया है। युवराज सिंह ने भी दो बार ये कारनामा किया है। अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में तीन हैट्रिक है।
पंजाब के लिए हैट्रिक
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले युवराज सिंह ने पंजाब के लिए दो बार हैट्रिक ली। अक्षर पटेल और सैम करन ने 1-1 बार ये उपलब्धि हासिल की है।
युजवेंद्र चहल आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सुनील नरेन को पीछे छोड़ा। चहल ने नौ बार ये कारनामा किया है, जबकि नरेन ने आठ बार ये काम किया था।
आईपीएल में एक पारी में 4 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
9 - युजवेंद्र चहल
8 - सुनील नरेन
7 - लसिथ मलिंगा
6 - कगिसो रबाडा
आईपीएल में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले बॉलर
अमित मिश्रा हैदराबाद बनाम PWI पुणे 2013
युजवेंद्र चहल राजस्थान बनाम KKR ब्रेबोर्न 2022
आंद्रे रसेल कोलकाता बनाम गुजरात नवी मुंबई 2022
युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई 2025
पंजाब किंग्स के लिए चहल ने अपने सभी चारों विकेट एक ही ओवर में झटके और आईपीएल में दूसरी हैट्रिक लगाई। यजुवेंद्र चहल ने चेन्नई के लगातार चार विकेट झटक दिये। महेन्द्र सिंह धोनी (11), दीपक हुड्डा (दो), अंशुल काम्बोज और नूर अहमद (शून्य) पर आउट हुए। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने शिवम दुबे (11) को आउटकर चेन्नई की पारी का 190 के स्कोर पर अंत कर दिया।