Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2025 Virat Kohli Special Preparation for India Vs Pakistan Match

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए विराट कोहली की खास तैयारी, ऐसे की प्रैक्टिस

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। जहां एक तरफ दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ खिलाड़ी भी इस मैच के लिए खास तैयारी में जुटे हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए विराट कोहली की खास तैयारी, ऐसे की प्रैक्टिस

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। जहां एक तरफ दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ खिलाड़ी भी इस मैच के लिए खास तैयारी में जुटे हैं। शनिवार को विराट कोहली के अंदाज से कुछ ऐसा ही नजर आया। विराट कोहली ने रविवार को होने वाले इस मैच के लिए खास तैयारी की। इसके लिए कोहली प्रैक्टिस के लिए तय समय से डेढ़ घंटे पहले ही नेट्स पर पहुंच गए।

दोनों टीमों की तैयारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार को खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीमें तैयारी में जुटी हैं। शनिवार को विराट कोहली भी कुछ ऐसा ही करते दिखे। वह प्रैक्टिस सेशन के लिए तय समय से करीब डेढ़ घंटे पहले पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने यूएई के शीर्ष गेंदबाजों को चुना और उनके साथ बल्लेबाजी अभ्यास किया। असल में कोहली काफी समय से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भी कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले थे। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सिरीज में भी उनकी बैटिंग में पहले जैसा रंग नहीं नजर आया। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

क्या है कोहली का मोटिवेशन
वहीं, विराट कोहली ने कहा है कि आज भी वह भारत को जिताने का मोटिवेशन लेकर मैच खेलने उतरते हैं। जियोहॉटस्टार पर बातचीत पर कोहली ने कहाकि मेरा सिर्फ एक मोटिवेशन होता है कि अपनी टीम के लिए मैच कैसे जीते जाएं। यह कभी भी नहीं बदलने वाला है। बता दें कि भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता विराट कोहली का अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाना है। पिछले कुछ समय से उनमें पहले की तरह एकाग्रता नजर नहीं आ रही है और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शमी ने ऐसे घटाया वजन, PAK के खिलाफ मैच से पहले खोला राज
ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले सौरव गांगुली, कोहली-केएल राहुल पर बड़ा दावा
ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में AFG का PAK से बुरा हाल, जानें किस नंबर पर भारत?

चैंपियंस ट्रॉफी में 2017 आखिरी बार भिड़ंत
गौरतलब है कि एशिया उपमहाद्वीप की इन दोनों टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी मुकाबला 2017 में फाइनल में हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की थी। रिजवान और उनके साथी लंदन में मिली उस जीत से प्रेरणा लेने का प्रयास करेंगे। हालांकि इसके लिए उसके खिलाड़ियों को खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें