Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2025 Updated Points Table After AFG vs SA 3rd Match New Zealand and South Africa On Top

चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान का पाकिस्तान से बुरा हाल, ये दो टीमें टॉप पर; जानें किस नंबर पर भारत?

  • Champions Trophy 2025 Updated Points Table- साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पहले मुकाबले में हराकर जीत का खाता खोल लिया है। ग्रुप-बी से अब अफ्रीकी टीम टॉप पर है, तो ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान का पाकिस्तान से बुरा हाल, ये दो टीमें टॉप पर; जानें किस नंबर पर भारत?

Champions Trophy 2025 Updated Points Table- टेंबा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में आगाज शानदार रहा। अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 107 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उनका चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में भी खाता खुल गया है। टीम +2.140 के नेट रन रेट के साथ अपने ग्रुप के टॉप पर है। ग्रुप-बी का आज एक अन्य मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। फिलहाल ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में सबसे बेहतरीन नेट रन रेट साउथ अफ्रीका का ही है, वहीं अफगानिस्तान की हालत पाकिस्तान से खराब है।

ये भी पढ़ें:1990 में भी ऐसी पारी नहीं खेली गईं...अश्विन ने बाबर की धीमी पारी का उड़ाया मजाक

बता दें, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच में मेजबानों को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान का नेट रन रेट उस हार के बाद -1.200 का था, वहीं अफगानिस्तान का नेट रन रेट साउथ अफ्रीका से हारने के बाद -2.140 का है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले सौरव गांगुली, कोहली-केएल राहुल पर बड़ा दावा

वहीं बात टीम इंडिया की करें तो बांग्लादेश को अपने पहले मुकाबले में 6 विकेट से रौंदकर उन्होंने भी अपना खाता खोला, मगर नेट रन रेट के मामले में वह न्यूजीलैंड से पीछे रही। कीवियों पर जीत के बाद भारत का नेट रन रेट +0.408 का है और टीम ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल

ग्रुप-बीमैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
साउथ अफ्रीका1100022.14
ऑस्ट्रेलिया0000000
इंग्लैंड0000000
अफगानिस्तान101000-2.14

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

ग्रुप-एमैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
न्यूजीलैंड1100021.2
भारत1100020.408
बांग्लादेश101000-0.408
पाकिस्तान101000-1.2

कैसा रहा साउथ अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान मैच?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने रयान रिकेल्टन के शतक के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बोर्ड पर लगाए। रयान ने 103 रनों की शानदार पारी खेली, उनके अलावा टेंबा बावुमा, वेन डर डुसें और एडन मारक्रम ने अर्धशतक जड़े। इस स्कार का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने जरूर 90 रनों की शानदार पारी खेली, मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। अफगानिस्तान 43.3 ओवर में 208 रनों पर ढेर हो गई। कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें