Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs pak Champions Trophy R ashwin criticizes babar azam intent during pakistan vs new zealand match

1990 में भी ऐसी पारी नहीं खेली गईं...अश्विन ने बाबर आजम की धीमी पारी का उड़ाया मजाक

  • भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरे बाबर आजम के पास ज्यादा शॉट के विकल्प नहीं थे। उन्होंने कहा कि उनकी पारी को देखना काफी मुश्किल था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
1990 में भी ऐसी पारी नहीं खेली गईं...अश्विन ने बाबर आजम की धीमी पारी का उड़ाया मजाक

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले के लिए गुरुवार को पहुंची। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से मिली हार के बाद अपने अभियान को पटरी पर लाने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम के इंटेंट पर सवाल उठे हैं। भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन ने कहा है कि बाबर आजम की पारी को देखना काफी मुश्किल था।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर वीडियो में कहा, ''मैं बाबर आजम का बड़ा फैन हूं। कभी-कभी बतौर क्रिकेटर जब हम अपनी प्रतिष्ठा को बचाना चाहते हैं, तो यह एक समस्या बन जाती है। प्रतिष्ठा टीम से आगे नहीं होती। बाबर की पारी देखना बहुत मुश्किल था।"

उन्होंने आगे कहा, ''इंटेंट कहां था, घर पर रखकर आया था क्या? मुझे वास्तव में लगता है कि मैच में आते हुए बाबर आजम ने अपने लिए शॉट के ज्यादा विकल्प नहीं बनाए। उनके पास शॉट नहीं थे। और स्क्वायर ऑफ द विकेट के लिए कोई शॉट नहीं है, कोई स्वीप नहीं है, कोई रिवर्स स्वीप नहीं है, बॉटम हैंड बंद है। उनके पास कोई शॉट नहीं है। ऐसी पारियां 1990 के दशक में भी नहीं खेली गईं।''

ये भी पढ़ें:शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की सबसे बड़ी खामी की उजागर, कहा- भारत के पास है फौज

पाकिस्तान की टीम सीनियर बल्लेबाज फखर जमां के बिना दुबई पहुंची। फखर बुधवार को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रतियोगिता के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। बाद में वह घुटने की चोट के फिर उभरने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया। पाकिस्तानी टीम कराची से पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के विशेष विमान से पहुंची।

अगला लेखऐप पर पढ़ें