Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2025 Sourav Ganguly on India vs Pakistan predicts outcome

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले सौरव गांगुली, कोहली-केएल राहुल पर बड़ा दावा

  • Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच का इंतजार आम दर्शकों के साथ-साथ दिग्गज भी कर रहे हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले सौरव गांगुली, कोहली-केएल राहुल पर बड़ा दावा

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच का इंतजार आम दर्शकों के साथ-साथ दिग्गज भी कर रहे हैं। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस मुकाबले को लेकर अपनी राय रखी है। गांगुली ने उम्मीद जताई है कि भारत आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखेगा। उन्होंने कहा कि भारत सीमित ओवरों की बेहद मजबूत टीम है। पाकिस्तान के खिलाफ उसके रिकॉर्ड से पता चलता है कि भारत ने लंबे समय से उसे पर दबदबा बना रखा है। भारत न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार है बल्कि वह टूर्नामेंट जीतने का भी प्रबल दावेदार है।

भारतीय टीम बेहद मजबूत
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने विश्वास जताया कि विराट कोहली लेग स्पिन खेलने की कमजोरी से उबरने में सफल रहेंगे। उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार भी बताया। उन्होंने कहाकि भारत के पास छठे नंबर तक ऐसे बल्लेबाज हैं जो शतक जड़ सकते हैं और मैच जीत सकते हैं। अगर अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो इससे भारतीय बल्लेबाजी की गहराई का पता चलता है। भारत के पास प्रतिभा की कमी नहीं है क्योंकि हमारे पास इसके लिए सही सिस्टम है।

पंत को भी बताया बेजोड़
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि केएल राहुल को वनडे में शानदार रिकार्ड के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत पर प्राथमिकता दी गई है। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए राहुल को पहली पसंद का विकेटकीपर बल्लेबाज बनाया है जिसके कारण पंत को बाहर बैठना पड़ रहा है। गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहाकि भारत बहुत मजबूत टीम है विशेष कर बल्लेबाजी में। पंत बहुत अच्छा खिलाड़ी है लेकिन राहुल का वनडे में शानदार रिकॉर्ड है। इसलिए मुझे लगता है कि गौतम गंभीर राहुल का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि इन दोनों में से किसी एक का चयन करना बेहद मुश्किल काम है क्योंकि दोनों ही बेजोड़ खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें:सिर्फ हैट्रिक नहीं, अक्षर मिस कर गए बहुत कुछ; इतना भारी पड़ा रोहित का कैच छोड़ना

अभिषेक शर्मा पर यह बोले
गांगुली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जल्द ही वनडे क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। उन्होंने कहाकि अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अविश्वसनीय थी। इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि वह वनडे क्रिकेट नहीं खेल सकता है। अभिषेक शर्मा जैसा बल्लेबाज दुनिया की किसी भी टीम में जगह बना सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें