Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2025 Rohit sharma Dropped catch How Axar Patel Missed chance to make history

सिर्फ हैट्रिक नहीं, अक्षर पटेल मिस कर गए बहुत कुछ; इतना भारी पड़ा रोहित शर्मा का कैच छोड़ना

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए थे। अगर अक्षर ऐसा करने में कामयाब हो जाते तो कई कारनामे उनके नाम पर दर्ज हो जाते।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
सिर्फ हैट्रिक नहीं, अक्षर पटेल मिस कर गए बहुत कुछ; इतना भारी पड़ा रोहित शर्मा का कैच छोड़ना

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए थे। अगर अक्षर ऐसा करने में कामयाब हो जाते तो कई कारनामे उनके नाम पर दर्ज हो जाते। गौरतलब है कि बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर में अक्षर पटेल को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया गया था। अक्षर ने ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर पहले तंजीद हसन और फिर मुशफिकुर रहीम को आउट कर दिया। इसके बाद अक्षर हैट्रिक पर थे और सभी को लग रहा था कि वह ऐसा करने में सफल रहेंगे। लेकिन जाकिर अली के बल्ले से निकले कैच को स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा पकड़ नहीं पाए। रोहित भी कैच छूटने पर काफी निराश नजर आए।

अगर अक्षर पटेल यहां पर हैट्रिक बना लेते तो उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो जाते। अक्षर किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में डेब्यू पर ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बन जाते। गौरतलब है अक्षर पटेल पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में मैच खेल रहे थे। इसके अलावा वह आईसीसी टूर्नामेंट में हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय स्पिनर भी बन जाते। अभी तक किसी भारतीय स्पिनर ने आईसीसी इवेंट में हैट्रिक नहीं बनाई है।

ये भी पढ़ें:अजहरुद्दीन, पांड्या से चहल तक, किन 10 क्रिकेटरों के हो गए तलाक
ये भी पढ़ें:धनश्री ने चहल से मांगी 60 करोड़ की एलिमनी? पहली बार परिवार ने किया रिएक्ट

भारत की तरफ से केवल कुलदीप यादव ही हैं जिन्होंने वनडे मैचों में हैट्रिक बनाई है। अगर अक्षर की हैट्रिक पूरी होती तो ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय स्पिनर बन जाते। कुलदीप यादव अभी तक दो बार वनडे में हैट्रिक बना चुके हैं। पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में हैट्रिक बनाई थी। तब कुलदीप ने मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को शिकार बनाया था। इसके बाद साल 2019 में कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ऐसा ही कारनामा दोहराया था। यह मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था और कुलदीप ने शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आउट किया था।

CT में अभी तक सिर्फ एक हैट्रिक
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक सिर्फ एक ही बार हैट्रिक बनी है। ऐसा साल 2006 में हुआ था जब वेस्टइंडीज के पेसर जेरोम टेलर ने यह कारनामा किया था। वेस्टइंडीज का यह मैच ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में खेला गया था। जेरोम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। उन्होंने माइकल हसी, ब्रेट ली और ब्रैड हॉग को लगातार गेंदों पर आउट किया था

अगला लेखऐप पर पढ़ें