Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYuzvendra Chahal Dhanashree Verma divorce 60 crore alimony baseless clarifies Dhanashree family No such amount demanded

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से मांगी 60 करोड़ की एलिमनी? पहली बार परिवार ने किया रिएक्ट

  • Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Alimony: युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दोनों ने कोर्ट में बताया कि वे पिछले 18 महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से मांगी 60 करोड़ की एलिमनी? पहली बार परिवार ने किया रिएक्ट

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब साथ नहीं हैं। दोनों का तलाक हो गया है। जैसे ही दोनों के अलग होने की खबर आई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाने लगा कि युजवेंद्र चहल को तलाक के बाद धनश्री को 60 करोड़ रुपये की एलिमनी देनी पड़ी है। हालांकि, ये सच नहीं है। इस बता की पुष्टि धनश्री के परिवार के एक सदस्य ने की है।

परिवार ने किया रिएक्ट

धनश्री के परिवार के सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा, “हम गुजारा भत्ता के बारे में प्रसारित किए जा रहे निराधार दावों से बहुत नाराज हैं। मैं स्पष्ट कर दूं, हमने न कभी एलिमनी मांगी और न ही सामने से हमे एलिमनी ऑफर की गई। इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है।” बता दें, 60 करोड़ की एलिमनी की रिपोर्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं। वे धनश्री को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। कुछ धनश्री को ‘मौकापरस्त’ कह रहे हैं तो कुछ ‘गोल्ड डिगर’।

2023 में धनश्री ने अपने नाम से हटाया था चहल

साल 2023 में युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। वहीं धनश्री अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल एडिट की थी। उन्होंने अपना नाम ‘धनश्री वर्मा चहल’ से ‘धनश्री वर्मा’ कर लिया था। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ने लगी थीं। हालांकि, बाद में युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें