हाथ में था दर्द, फिर भी मैदान पर डटे रहे कप्तान अक्षर पटेल; मगर इस वजह से हार गई दिल्ली कैपिटल्स
हाथ में था दर्द, फिर भी अपनी टीम के लिए कप्तान अक्षर पटेल बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर डटे रहे। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स को इस वजह से हार मिली, क्योंकि टीम ने पावरप्ले में ज्यादा रन लुटा दिए थे।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार का कारण बताया। कप्तान अक्षर ने माना कि पावरप्ले में जिस तरह की बल्लेबाजी केकेआर ने की, उससे मैच हमसे दूर चला गया। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि बीच के ओवरों में और आखिरी में कोलकाता को दिल्ली के गेंदबाजों ने बांधे रखा। इसके अलावा अक्षर पटेल ने ये भी बताया कि उनको बल्लेबाजी के दौरान खूब दर्द हो रहा था, क्योंकि उनके हाथ से फील्डिंग के समय स्किन निकल गई थी। इसी वजह से वे मैदान से भी बाहर थे।
अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार के कारणों के बारे में बताया, "हमने पावरप्ले में 15-20 रन ज्यादा खर्च कर दिए। चेज के दौरान कैलकुलेशन गलत हो गया और दो तीन सॉफ्ट डिस्मिसल हमें भारी पड़ गए। हालांकि, हमने बीच के ओवरों में गेंदबाजी के दौरान कोलकाता को रोक दिया था। बल्लेबाजी में हमने बहुत अच्छी रिकवरी की, हम ये मैच सिर्फ 12 रन (14) से हारे हैं। हम क्लोज मैच हारे हैं, इसलिए यह चिंता की बात नहीं है।"
हाथ में दर्द के बावजूद 23 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलने वाले अक्षर पटेल ने आगे कहा, "विप्रज ने अच्छी बल्लेबाजी की। अगर आशुतोष थोड़ी देर रहता तो पहला मैच रिपीट हो सकता था। फील्डिंग में एक गेंद को रोकते समय मेरा हाथ छिल गया था, क्योंकि वहां सरफेस हार्ड था। बैटिंग करते समय जब भी मैं शॉट लगाने जाता था तो हाथ में दर्द हो रहा था। हालांकि, अभी तीन चार दिन का ब्रेक है और मुझे उम्मीद है कि सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले मैं फिट हो जाऊंगा।"
इस मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। एक समय लग रहा था कि केकेआर की टीम 240 तक पहुंच सकती है, क्योंकि 6 ओवर में स्कोर 80 के पार चला गया था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और उनको 200 के आसपास रोक लिया। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 205 रनों के जवाब में 190 रनों तक पहुंच गई और मुकाबला 14 रनों के अंतर से हार गई, जो सीजन में उनकी चौथी हार है।