IPL 2025 Points Table Kolkata Knight Riders alive in Playoffs Race after beat Delhi Capitals know who is in Top 4 IPL 2025 Points Table: DC को हराकर KKR ने खुद को रखा प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा, अब टीमें हैं टॉप 4 में, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Points Table Kolkata Knight Riders alive in Playoffs Race after beat Delhi Capitals know who is in Top 4

IPL 2025 Points Table: DC को हराकर KKR ने खुद को रखा प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा, अब टीमें हैं टॉप 4 में

IPL 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खुद को प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा रखा है। अब टॉप 4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अलावा मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 Points Table: DC को हराकर KKR ने खुद को रखा प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा, अब टीमें हैं टॉप 4 में

IPL 2025 Points Table: मंगलवार 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली। इस तरह केकेआर ने आईपीएल 2025 में अपना चौथा मुकाबला जीता। टीम का एक मैच बारिश में भी धुला और इस तरह 10 मैचों के बाद अब कोलकाता के खाते में 9 अंक हैं। केकेआर ने एक शानदार जीत के दम पर खुद के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस हार से दिल्ली कैपिटल्स को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि टीम अभी भी टॉप 4 में बनी हुई है।

आईपीएल के 18वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में 48वें लीग मैच के बाद टॉप 4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स है। आरसीबी 14 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि एमआई, जीटी और डीसी के खाते में 12-12 अंक हैं। नेट रन रेट इन तीनों में एमआई का बेहतर है। पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है, जिसके खाते में 11 अंक हैं। पीबीकेएस ने पांच मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा था। इस तरह टीम 9 मैचों के बाद अच्छी स्थिति में है।

ये भी पढ़ें:यह पांच करते अपना काम तो कुछ और होता अंजाम, DC की हार के 5 गुनाहगार

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है, जिसके खाते में 10 मैचों के बाद 10 अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट माइनस में है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 10 मैचों के बाद 9 अंक हासिल कर चुकी है, जिसमें चार जीत और एक मैच बेनतीजा रहा था। राजस्थान रॉयल्स ने 10 में से तीन मैच जीते हैं और आरआर के खाते में 6 अंक हैं। इतने ही अंक सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में भी हैं, जिसने 9 मैच खेले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स 9 में से सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है। इन 3 टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस कम लग रहे हैं।

Latest IPL 2025 Points Table

टीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेबेनतीजाअंकनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1073014+0.521
मुंबई इंडियंस1064012+0.889
गुजरात टाइटंस963012+0.748
दिल्ली कैपिटल्स1064012+0.362
पंजाब किंग्स953111+0.177
लखनऊ सुपर जायंट्स1055010-0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स104519+0.080
राजस्थान रॉयल्स103706-0.349
सनराइजर्स हैदराबाद93606-1.103
चेन्नई सुपर किंग्स92704-1.302

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।