पहले मैच में हीरो फिर बने टीम के लिए बोझ, करुण नायर की फॉर्म पर आकाश चोपड़ा ने कही ये बात
आकाश चोपड़ा का मानना है कि करुण नायर ने क्रिकेट द्वारा मिले दूसरे मौके को भुना नहीं पाए हैं। नायर ने आईपीएल 2025 में पिछली पांच पारियों में सिर्फ 65 रन बनाए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में दमदार पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा था। हालांकि उसके बाद से करुण ने पांच मैच खेले हैं लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जिसके कारण उनकी जगह खतरे में है। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि करुण नायर को जब भी क्रिकेट ने दूसरा मौका दिया है, वह उसे भुना नहीं सके हैं।
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी नायर कुछ कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में दमदार पारी खेलने वाले करुण नायर का दिसंबर 2022 का एक ट्वीट भी वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने लिखा था, ''डियर क्रिकेट, मुझे एक मौका और दे दो।'' मुंबई के मैच में 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 40 गेंद में 89 रन की पारी खेली।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 89 रनों की दमदार पारी खेलने के बाद करुण नायर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं और पांच पारियों में सिर्फ 65 रन ही बना सके हैं। आकाश चोपड़ा ने जियोहॉटस्टार से कहा, ''करुण नायर ने क्रिकेट से मिले दूसरे मौके का पूरा फायदा नहीं उठाया है। मुझे लगता है कि केएल राहुल का रनआउट होना बहुत ही महत्वपूर्ण था। उसके बाद उनके पास ये आखिरी मौका था, जब ट्रिस्टन स्टब्स भी सस्ते में आउट हो गए। ऐसा लगा कि दिल्ली पहुंच नही पाएगी।''
उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली कैपिटल्स के जीतने का मौका था लेकिन सिर्फ फॉफ के दम पर ऐसा नहीं हो सकता था, किसी को उनके साथ मैच को आखिरी तक ले जाना थआ, जिससे दबाव बनता। उन्होंने अच्छी शुरुआत नहीं की।''
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत उन्हें आईपीएल में भी खेलना का मौका मिला है। उन्होंने इस बार प्रथम श्रेणी मैचों में 850 से अधिक रन बनाए।