Water Crisis in Beli Village New Borewell Proposal Submitted to Allahabad University बेली गांव नलकूप लगाने के लिए विश्वविद्यालय से मांगी अनुमति, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsWater Crisis in Beli Village New Borewell Proposal Submitted to Allahabad University

बेली गांव नलकूप लगाने के लिए विश्वविद्यालय से मांगी अनुमति

Prayagraj News - जलकल विभाग ने बेली गांव में पानी की समस्या को देखते हुए नया नलकूप बनाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अनुमति मांगी है। बेली गांव में 20 साल पुराना नलकूप अब पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहा है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 30 April 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
बेली गांव नलकूप लगाने के लिए विश्वविद्यालय से मांगी अनुमति

जलकल विभाग ने बेली गांव में नया नलकूप बनाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति मांगी है। बेली गांव, बेली कॉलोनी और गंगानगर के सैकड़ों घरों में पानी की समस्या को देखते हुए जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. आशीष खरे को पत्र लिखा है। पत्र में महाप्रबंधक में लिखा है कि बेली गांव में 20 साल पहले लगाए गए नलकूप की क्षमता बेहद कम हो गई है। नलकूप से पानी का डिस्चार्ज कम होने की वजह से पास का ओवरहेड टैंक नहीं भर पा रहा है। आए दिन नलकूप की मोटर भी खराब हो रही है।

जनहित को ध्यान में रखकर पुराने के पास नया नलकूप लगाने की अनुमति मांगी गई है। गंगानगर के पार्षद भोला तिवारी ने बताया कि तीन दिन पहले बेली गांव का नलकूप खराब होने पर पानी का जबर्दस्त संकट हो गया था। पानी के लिए मोहल्लों में टैंकर लगाना पड़ा। पार्षद के मुताबिक, नया नलकूप बनने के बाद बड़े क्षेत्र में पानी का संकट समाप्त हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।