बेली गांव नलकूप लगाने के लिए विश्वविद्यालय से मांगी अनुमति
Prayagraj News - जलकल विभाग ने बेली गांव में पानी की समस्या को देखते हुए नया नलकूप बनाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अनुमति मांगी है। बेली गांव में 20 साल पुराना नलकूप अब पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहा है, जिससे...

जलकल विभाग ने बेली गांव में नया नलकूप बनाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति मांगी है। बेली गांव, बेली कॉलोनी और गंगानगर के सैकड़ों घरों में पानी की समस्या को देखते हुए जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. आशीष खरे को पत्र लिखा है। पत्र में महाप्रबंधक में लिखा है कि बेली गांव में 20 साल पहले लगाए गए नलकूप की क्षमता बेहद कम हो गई है। नलकूप से पानी का डिस्चार्ज कम होने की वजह से पास का ओवरहेड टैंक नहीं भर पा रहा है। आए दिन नलकूप की मोटर भी खराब हो रही है।
जनहित को ध्यान में रखकर पुराने के पास नया नलकूप लगाने की अनुमति मांगी गई है। गंगानगर के पार्षद भोला तिवारी ने बताया कि तीन दिन पहले बेली गांव का नलकूप खराब होने पर पानी का जबर्दस्त संकट हो गया था। पानी के लिए मोहल्लों में टैंकर लगाना पड़ा। पार्षद के मुताबिक, नया नलकूप बनने के बाद बड़े क्षेत्र में पानी का संकट समाप्त हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।