Award Ceremony at Sagar Pur Middle School in Memory of Nandkishore Sharma नंदकिशोर शर्मा मेघा स्मृति पुरस्कार का हुआ वितरण, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAward Ceremony at Sagar Pur Middle School in Memory of Nandkishore Sharma

नंदकिशोर शर्मा मेघा स्मृति पुरस्कार का हुआ वितरण

मखदुमपुर,निज संवाददाता। पुरस्कार के रूप में प्रत्येक वर्ग के प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं 500 रूपए नगद पुरस्कार दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 30 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
नंदकिशोर शर्मा मेघा स्मृति पुरस्कार का हुआ वितरण

मखदुमपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के सागरपुर मध्य विद्यालय सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय नंदकिशोर शर्मा की स्मृति में मेघा पुरस्कार का वितरण किया गया। पुरस्कार के रूप में प्रत्येक वर्ग के प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं 500 रूपए नगद पुरस्कार दिया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया जाता है। पुरस्कार पाने वाले छात्रों में दीपू कुमार, काजल कुमारी, सत्यजीत कुमार, अस्मिता कुमारी, गोलू कुमार और शीतल भारती शामिल हैं। पुरस्कार वितरण स्थानीय मुखिया श्रीनिवास शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संघ के नेता अरविंद कुमार ने किया।

इस मौके पर शिक्षक नागेंद्र कुमार, अवनीश कुमार, ग्रामीण अभय शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, नरेश प्रसाद, सत्येंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे। फोटो- 30 अप्रैल जेहाना- 13 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड के सागरपुर मध्य विद्यालय सभागार में बच्चों को प्रमाण पत्र देते शिक्षक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।