Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh 33700 deaths in accident in 6 years, 163 crore rupees recovered in traffic violation

छत्तीसगढ़: 6 साल में एक्सीडेंट में हुईं 33700 मौतें; यातायात उल्लंघन में वसूले गए 163 करोड़ रुपए

  • यह आंकड़ा छत्तीसगढ़ विधानसभा में वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के अतारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखित उत्तर में बताया। जानिए डिटेल।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान टाइम्स, रायपुरTue, 25 Feb 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़: 6 साल में एक्सीडेंट में हुईं 33700 मौतें; यातायात उल्लंघन में वसूले गए 163 करोड़ रुपए

छत्तीसगढ़ में बीते 6 सालों में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या 33,700 हुई है। यह आंकड़ा छत्तीसगढ़ विधानसभा में वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के अतारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखित उत्तर में बताया। बताया गया कि 2019 से 2024 के बीच कुल 79,523 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 33,734 लोगों की मौत हुई और 70,255 लोग घायल हुए। जानिए अन्य आंकड़ें।

848 ब्लैक स्पॉट की हुई पहचान

सीएम ने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए राज्य ने पिछले साल 16,697 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। सरकार ने राज्य की सड़कों पर 848 ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) की पहचान की और इनमें से 790 स्थानों पर सुधारात्मक उपाय किए गए हैं और सड़क निर्माण एजेंसियों को फ्लाईओवर, अंडरपास और बाईपास के विकास सहित अल्पकालिक और दीर्घकालिक समाधान लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:5 बच्चों ने मिल किया था स्कूल में ब्लास्ट, महिल टीचर को निशाना बनाने रखा था ‘बम’

यातायात उल्लंघ में वसूले गए 163.08 करोड़ रुपए

सड़क सुरक्षा नियमों के सख्त क्रियान्वयन के कारण पिछले साल यातायात उल्लंघन के 8,02,417 मामले सामने आए। परिवहन विभाग ने इन उल्लंघनों से कुल 163.08 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला। सरकार ने बुनियादी ढांचे में सुधार, जागरूकता कार्यक्रमों और यातायात कानूनों के सख्त प्रवर्तन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

मुफ्त इलाज, आयुष्मान और सरकार की प्रतिबद्धता

सरकार ने दुर्घटना की रोकथाम और पीड़ितों की देखभाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत कार्डधारक निर्धारित सीमा के भीतर सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में दुर्घटना से संबंधित चोटों के लिए मुफ्त चिकित्सा जांच और उपचार के लिए पात्र हैं।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के कांग्रेस दफ्तर पहुंची ईडी, समन दे पूछा- किस पैसे से राजीव भवन बना?
ये भी पढ़ें:सेक्स सीडी कांड में कोर्ट में पेश हुए पूर्व CM भूपेश बघेल, क्या है मामला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें