Hindi Newsएनसीआर न्यूज़What Is Sex CD Scandal In which Chhattisgarh Former CM Bhupesh Baghel appeared in court

छत्तीसगढ़ के सेक्स सीडी कांड में कोर्ट में पेश हुए पूर्व CM भूपेश बघेल, क्या है मामला?

  • सीबीआई ने 2017 में सीडी मामले में केस दर्ज किया था। CBI के मुताबिक 95 हजार में मॉर्फ CD बनाई गई और दिल्ली में इसकी कॉपी कराई गई।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरTue, 25 Feb 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ के सेक्स सीडी कांड में कोर्ट में पेश हुए पूर्व CM भूपेश बघेल, क्या है मामला?

छत्तीसगढ़ के चर्चित कथित सेक्स सीडी कांड मामले की सुनवाई मंगलवार को रायपुर कोर्ट में हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोर्ट पहुंचे और हाजिरी देने के बाद बघेल विधानसभा चले गए। कांग्रेस सरकार में मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए। सीबीआई ने 2017 में सीडी मामले में केस दर्ज किया था। CBI के मुताबिक 95 हजार में मॉर्फ CD बनाई गई और दिल्ली में इसकी कॉपी कराई गई। इसमें बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है। दोनों पक्षों की बहस के बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।

कोर्ट ने CD कांड मामले में सभी आरोपियों को समन जारी किया था। न्यायाधीश भूपेश कुमार बसंत की रायपुर कोर्ट में हाजरी देने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल विधानसभा सत्र में शामिल होने चले गए। वहीं विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी कोर्ट में मौजूद हैं। इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है। बचाव पक्ष के वकील फैसल रिजवी ने बताया कि कैलाश मुरारका सहित अन्य को कोर्ट में पेश किया गया है। मामले में 4 मार्च को बहस होगी। CBI के मुताबिक 2017 में बॉम्बे के मानस नाम ने CD जारी किया और इसमें पैसे का लेन-देन हुआ है।

सात साल से सीडी कांड की सुनवाई रुकी

7 साल से सीडी कांड की सुनवाई रुकी है। CBI ने राज्य में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद केस दिल्ली ट्रांसफर करने अर्जी लगाई थी, क्योंकि उसमें तत्कालीन सरकार के प्रभावशाली लोगों के नाम भी थे। सीबीआई की अर्जी दिल्ली की कोर्ट में विचाराधीन रही। इस वजह से फैसला नहीं हुआ कि केस की सुनवाई कहां होगी। जनवरी-2025 में दिल्ली कोर्ट ने फैसला किया है कि केस ट्रांसफर नहीं होगा, जिसके बाद रायपुर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में केस की सुनवाई होगी। केस डायरी दिल्ली से रायपुर कोर्ट भेजी गई है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन जारी किया था।

सेक्स सीडी कांड में मंत्री के साथ थी महिला

चर्चित अश्लील सीडी कांड की शुरुआत 27 अक्टूबर 2017 को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले से हुई थी। दरअसल भूपेश बघेल ने 27 अक्टूबर की सुबह 6 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने मीडिया को एक सीडी बांटी थी। इस सीडी में एक आपत्तिजनक वीडियो था, जिसे लेकर भूपेश बघेल ने दावा किया था कि महिला के साथ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिखने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ का मंत्री राजेश मूणत है। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, लेकिन सीडी के सामने आने के बाद मंत्री राजेश मूणत ने इसका खंडन करते हुए सीडी को फर्जी बताया था।

उच्च स्तरीय जांच की मांग

मंत्री मूणत ने तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी। कथित सीडी के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद से वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने दावा किया था कि उनके निवास से अश्लील सीडी के वीडियो क्लिप की 500 सीडी और 2 लाख रुपये नकद जब्त किया था। यह कार्रवाई प्रकाश बजाज नामक एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर की गई थी। इस मामले में राज्य की सियासत गरमा गई थी।

(रिपोर्ट - संदीप दीवान)

अगला लेखऐप पर पढ़ें