Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़9 Naxalites surrendered in Chhattisgarh, reward of 23 lakhs at 4, Know the name

छत्तीसगढ़ में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 4 पर था 23 लाख का इनाम; जानिए नाम

  • आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में से 4 नक्सलियों पर 23 लाख रुपये का इनाम घोषित है। सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, बीजापुरTue, 25 Feb 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 4 पर था 23 लाख का इनाम; जानिए नाम

छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों के दबाव से नक्सली संगठन बैकफुट पर है। मुठभेड़ में मारे जाने के डर से बीजापुर में 9 नक्सलियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में से 4 नक्सलियों पर 23 लाख रुपये का इनाम घोषित है। सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। नक्सलियों का नियर नेल्लानार योजना के तहत पुनर्वास किया जाएगा।

4 नक्सलियों पर था 23 लाख का इनाम

एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि फोर्स के दबाव से माओवादी संगठन में दहशत है। नियद नेल्लानार योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों और संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक कलह से नक्सली सरेंडर कर रहे हैं। 23 लाख रुपये के इनामी 4 माओवादी सहित कुल 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। PLGA बटालियन सदस्य 8 लाख रुपये, AOB डिवीजन एसीएम, जगरगुण्डा एरिया कमेटी एसीएम और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो एसीएम पर 5-5 लाख का इनाम है।

ये भी पढ़ें:6 साल में एक्सीडेंट में हुईं 33700 मौतें; यातायात उल्लंघन में वसूले गए 163 करोड़

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर

1. लक्ष्मी माड़वी उर्फ खुटो (8 लाख रुपये इनामी) - PLGA बटालियन सदस्य

2. पुल्ली ईरपा उर्फ तारा (5 लाख रुपये इनामी) - AOB डिवीजन का एसीएम

3. भीमे मड़कम (5 लाख रुपये इनामी) - जगरगुंडा एरिया कमेटी का एसीएम

4. रमेश कारम (5 लाख रुपये इनामी) – दक्षिण सब जोनल ब्यूरो एसीएम

5. सिंगा माड़वी - मिलिशिया प्लाटून सेक्शन सदस्य

6. रामलू भंडारी उर्फ रामू - सीएनएम उपाध्यक्ष

7. देवा मड़कम उर्फ मधु - जनताना सरकार सदस्य

8. रामा पूनेम उर्फ टक्का - मिलिशिया सदस्य

9. हुंगा माड़वी उर्फ कट्टी - मिलिशिया प्लाटून सदस्य

नक्सल संगठन में कलह से सरेंडर

एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया वर्ष 2024 में माओवादी कैडर के छोटे-बड़े 189 माओवादी के सरेंडर, 503 माओवादियों के गिरफ्तार होने से माओवादी संगठन कमजोर होते जा रहा है। वर्ष 2025 में अब तक 40 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 101 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं। एसपी ने कहा कि संगठन के भीतर बढ़ते कलह और नक्सल विचारधारा से मोहभंग भी सरेंडर का एक प्रमुख कारण है।

(रिपोर्ट - संदीप दीवान)

ये भी पढ़ें:5 बच्चों ने मिल किया था स्कूल में ब्लास्ट, महिल टीचर को निशाना बनाने रखा था ‘बम’
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के कांग्रेस दफ्तर पहुंची ईडी, समन दे पूछा- किस पैसे से राजीव भवन बना?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें