RBSE 5th result 2024 is declared. Click on below link to see your results
RBSE Rajasthan Board 5th result 2025 : राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट पिछले साल 8वीं कक्षा के साथ ही मई माह में जारी किया गया था, इस साल भी इसके मई में जारी किए जाने की उम्मीद है। राजस्थान बोर्ड 5वीं की परीक्षाएं आमतौर पर मार्च अप्रैल में आयोजित होती हैं। राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट ( RBSE 5th Result 2025) स्टूडेंट्स राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in और पीएसपी पोर्टल rajpsp.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान की 5वीं की परीक्षाएं बोर्ड फॉर्मेट में होती है लेकिन इसका आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नहीं बल्कि शिक्षा विभाग का स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, राजस्थान (एसआईईआरटी) करता है। राज्य में हर साल करीब 15 लाख विद्यार्थी 5वीं की परीक्षा देते हैं। राजस्थान बोर्ड 5वीं के विद्यार्थियों को मार्क्स की बजाय ग्रेड (RBSE 5th Result 2025) दिए जाते हैं। 5वीं क्लास में इस बार भी कोई स्टूडेंट फेल नहीं किया गया। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत किसी भी स्टूडेंट को फेल नहीं किया गया। जो स्टूडेंट एग्जाम में उपस्थित नहीं था, उसे एक अवसर दिया जाएगा। फिर प्रमोट कर दिया जाएगा। पिछले वर्ष यानी 2024 में राजस्थान 5वीं बोर्ड रिजल्ट (Rajasthan board 5th result ) 97.06 फीसदी रहा था। कक्षा 5वीं में छात्राओं को परीक्षा परिणाम 97.23 प्रतिशत, जबकि छात्रों का 96.89 प्रतिशत रहा था।
RBSE Rajasthan Board 5th result 2025: Rajasthan Board 5th result was released in May last year along with class 8th, this year also it is expected to be released in May. Rajasthan Board 5th examinations are usually held in March April. Rajasthan Board 5th Result (RBSE 5th Result 2025) Students can check their results on Rajasthan Shala Darpan portal rajshaladarpan.nic.in and PSP portal rajpsp.nic.in. Rajasthan 5th examinations are conducted in board format but it is not conducted by Rajasthan Board of Secondary Education but by the State Institute of Educational Research and Training, Rajasthan (SIERT) of the Education Department. Every year about 15 lakh students appear for the 5th examination in the state. Rajasthan Board 5th students are given grades (RBSE 5th Result 2025) instead of marks. No student was failed in 5th class this time also. No student was failed under the Right to Education Act. The student who did not appear in the exam will be given an opportunity. Then he will be promoted. Last year i.e. in 2024, the Rajasthan board 5th result was 97.06 percent. In class 5, the result of girl students was 97.23 percent, while that of boys was 96.89 percent..
विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.